मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन 30 को होना तय

मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन 30 को होना तय

इंदौर। शहर के बाशिंदों का मेट्रो ट्रेन में सफर करने का सपना जल्द साकार होने वाला है। सेफ्टी रन सफल होने के बाद आगामी 30 सितंबर को ट्रायल रन होगा। इस रन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रायल रन के दौरान गांधीनगर स्थित डिपो को 50 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा। सीएम कोच में बैठकर सफर भी करेंगे। यह ट्रायल रन 5.9 किलोमीटर का रहेगा। मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन से जुड़े अधिकारी के मुताबिक, इसी माह के प्रथम सप्ताह में बड़ौदा के सांवली से मेट्रो ट्रेन के 3 कोच आए थे। इन कोचों के सेफ्टी रन के पहले बिजली संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। 1500 मीटर का सेफ्टी रन होने के बाद ट्रेन को रैम्प(ऊंचाई) पर भी चलाया गया। मेट्रो के लिए शेष 22 कोचों के टेंडर हो चुके हैं। शहर के नागरिक अगले वर्ष मई माह के अंत तक मेट्रो का सुखद सफर कर सकेंगे। रन में सफलता मिलने के बाद कारपोरेशन ने नगरीय प्रशासन विभाग को ट्रायल रन को लेकर आग्रह किया था।

लवकुश चौराहे पर होगा काम- मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन होने के बाद कारपोरेशन का मुख्य फोकस सुपर कॉरिडोर के अंतिम छोर लवकुश चौराहा पर रहेगा। यहां स्टेशन के साथ लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाना है। अभी तक चौराहा पर स्टेशन और लाइन को लेकर किसी प्रकार की हलचल नहीं है। केवल इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा चौराहे पर फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

सीएम के यह कार्यक्रम भी

  • मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के बाद मुख्यमंत्री लवकुश चौराहा पर आईडीए द्वारा प्रस्तावित शहर के पहले डबलडेकर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। 
  • राऊ में फ्लायओवर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन। 
  • इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पीपल्याहाना में बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण।

इस पर अभी विचार नहीं

इंदौर विकास प्राधिकरण ने कुछ माह पहले आरटीओ के समीप नायता मुंडला बस स्टैंड का निर्माण किया था। यहां से इटारसी, होशंगाबाद रूट पर 600 बसें चलाई जाएंगी। आरई- 2 की सड़क का काम अधूरा होने से बस स्टैंड शुरू नहीं हो पाएगा। अधिकारियों की मानें तो अक्टूबर में अधूरी सड़क का काम पूरा होगा यानी बस स्टैंड से बसें चुनाव खत्म होने के बाद चल सकेंगी।