मेट्रो ट्रेन का ट्रॉयल रन 30 को, सीएम आएंगे

मेट्रो ट्रेन का ट्रॉयल रन 30 को, सीएम आएंगे

इंदौर। मेट्रो ट्रेन के ट्रॉयल रन को लेकर सारे कयास दूर हो गए हैं। आगामी 30 सितम्बर को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराजंिसह चौहान इसे हरी झंडी देंगे। यह ट्रॉयल रन गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर तक 6 किलोमीटर का होगा। 6 किलोमीटर में 5 स्टेशन हैं। इसके पश्चात सीएम रेडिसन चौराहा तक निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके पूर्व सेफ्टी रन हो चुका है। भोपाल में 3 अक्टूबर को ट्रॉयल होगा। मेट्रो ट्रेन के एमडी मनीष सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि इंदौर में 25 ट्रेन चलेंगी। प्रत्येक ट्रेन में 3 कोच होंगे। हर कोच में एक बार में 300 यात्री सफर कर सकेंगे। प्रारंभ में ट्रेन की गति 30 किलोमीटर रखी जाएगी। बाद में यह 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। मेट्रो ट्रेन की लाइन और स्टेशन के लिए कुछ क्षेत्रों में अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी। लाइन बिछाए जाने वाले मार्ग का सर्वे हो चुका है। डीपीआर भी मंजूर हो गई है। शीघ्र ही काम शुरू कराने टेंडर बुलाए जाएंगे।

2026 तक बैठ सकेंगी सवारी

न्होंने कहा- ट्रेन के प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है। दूसरे चरण का काम तेजी से चल रहा है। यात्री ट्रेन में आगामी 2026 तक सफर कर सकेंगे। ट्रेन चालू होने से शहर के सात लाख लोग सफर कर सकते हैं। इसके कोच उन्नत तकनीक से निर्मित हैं। कोचों में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इनमें ऑटोमैटिक व्यवस्था भी है। ऑटोमैटिक सिग्नल व्यवस्था होने से भविष्य में बगैर ड्राइवर के भी ट्रेन को चलाया जा सकेगा। फिलहाल ट्रेन को ड्राइवर ही संचालित करेगा।

50 क्विंटल फूलों से सजेगी

ट्रॉयल रन को ऐतिहासिक बनाने पूरे डिपो और स्टेशन को सजाया जाएगा। 50 क्विंटल फूलों से सजावट की जाएगी। ट्रॉयल रन के दौरान सीएम के साथ रहने वाले अधिकारियों, मंत्रियों की सूची नगरीय प्रशासन विभाग 28 सितंबर को बनाएगा। सीएम एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर स्टेशन पहुंचेंगे। ट्रॉयल रन के बाद सीएम लवकुश चौराहे पर पहुंचेंगे। यहां आईडीए द्वारा प्रस्तावित डबल डेकर ब्रिज, राऊ में फ्लायओवर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। तत्पश्चात सीधे पीपल्याहाना पहुंचेंगे। यहां आईडीए द्वारा निर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण करेंगे।