ग्वालियर के युवाओं में रेस के लिए जबरदस्त ऊर्जा, यह दौड़ शहर विकास के लिए : सिंधिया

ग्वालियर के युवाओं में रेस के लिए जबरदस्त ऊर्जा, यह दौड़ शहर विकास के लिए : सिंधिया

ग्वालियर। ग्वालियर के युवाओं में बहुत ऊर्जा है, वह हर रेस के लिए तैयार रहते हैं। खुशी की बात है कि मेरे पिताश्री स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर ग्वालियर दौड़ा है। यह दौड़ शहर के विकास की दौड़ है। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती पर अखिल भारतीय पुरुष व महिला मैराथन के शुभारंभ अवसर पर हरी झंडी दिखाते हुए कही।

शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे व्यापार मेला परिसर सें पुरुष मैराथन शुरू हुई, जो गोला का मंदिर, हजीरा, किलागेट, फूलबाग, नदीगेट, थीम रोड होते हुए एमएलबी कॉलेज पर पहुंची। वहीं इसी क्रम में महिला मैराथन मेला परिसर सें प्रारंभ होकर रेसकोर्स रोड, गाडरवाली पुलिया, तानसेन रोड, पड़ाव, फूलबाग, नदीगेट, इंदरगंज, अचलेश्वर व थीम रोड होते हुए एमएलबी कॉलेज पर पहुंची। यहीं पर दोनों मैराथन का समापन हुआ। जहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मैराथन दौड़ के पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों में कहा कि ग्वालियर में आयोजित हुई इस मैराथन दौड़ के माध्यम से शहर के युवाओं को नई ऊर्जा मिली है। इससे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के धावक निकलेंगे।

उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर के विकास की यह दौड़ निरंतर जारी रहेगी। जीडीसीए के उपाध्यक्ष महानआर्यमन ने कहा कि ग्वालियर के युवाओं का जोश-ऊर्जा देखकर व सभी के साथ दौड़कर अच्छा लगा, अगले वर्ष ग्वालियर का धावक पहले स्थान पर आए, यही मेरी इच्छा है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, वन मंत्री विजय शाह, उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह, संत कृपाल सिंह महाराज, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, सभापति मनोज तोमर, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी उपस्थित रहे।

महिला सशक्तिकरण रैली : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर रैली निकाली।

महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम, तो पुरुषों में भोपाल के उपेंद्र ने मारी बाजी

दौड़ में महिला वर्ग में अलीगढ़ की सोनम चौधरी व पुरुष वर्ग में भोपाल के उपेन्द्र पाल के विजयी होने पर 51-51 हजार का पुरस्कार दिया। जबकि महिला वर्ग में द्वितीय स्थान पर डिम्पल सिंह व तृतीय स्थान पर पूजा वर्मा रहीं। पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान पर प्रिंसराज मिश्रा और तृतीय स्थान पर अर्जुन प्रधान रहे। द्वितीय स्थान के विजेताओं को 21-21 हजार व तृतीय स्थान वालों को 11- 11 हजार के अलावा दोनों वर्गों में 20 वें स्थान तक सांत्वना पुरस्कारशी ल्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किए।

ग्वालियर के लिए दौड़े युवाओं से लें प्रेरणा : महिमा चौधरी

फिल्मी कलाकार महिमा चौधरी ने कहा कि इतनी युवाओं की भीड़ मैराथन में देखकर वह आश्चर्यचकित हैं। पूरे देश से लोग यहां आए हैं। खुद ग्वालियर के लीडर और हमारे शेर सिंधिया इसमें पूरी ऊर्जा से दौड़े हैं। वहीं स्टेज पर महिमा चौधरी केन्द्रीय मंत्री के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आईं। साथ ही कहा कि स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ ग्वालियर के लिए दौड़े युवाओं से शहरवासी प्रेरणा लें।

मंच पर ऊर्जा मंत्री ने किया चरण वंदन, चौंकी महिमा

मैराथन समापन कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया, उनके पुत्र महानआर्यमन सिंधिया व फिल्मी कलाकार महिमा चौधरी की मौजूदगी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री के चरण वंदन किए और अपना सिर पैरों में रख दिया। जिसे देख महिमा चौधरी चौंक गईं और उसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने ऊर्जा मंत्री को उठाकर गले लगाया, साथ ही बढ़ता पेट देख रोज दौड़ लगाने की समझाइश दी।

रक्तदान शिविर आयोजित 

माधवराव सिंधिया की 78 वी जयंती पर भाजपा जिला मंत्री नवीन परांडे व पार्षद यामिनी परांडे के नेतृत्व मे रेडक्रॉस भवन कंपू पर रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। इस अवसर नरेंद्र सिंह चौहान, जितेन्द्र जायसवाल, रीता चचड़ा, नवीन परांडे, राजेश घाणेकर, सुहास दुर्वे, लोकेंद्र सिंह, शंकर आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, विशेष अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश अग्रवाल, किशन मुदगल, नीलिमा शिंदे नवल किशोर गुप्ता, ममता भिलवार, महेंद्र सोलंकी, गौरव वाजपेयी, राजू चव्हाण, घनश्याम शर्मा, नारायण पाल, शशांक पाडलीकर, रवि गर्ग, बबलू गुप्ता, मुकेश पराशर, कुलदीप चतुर्वेदी, मनीष बग्गा आदि मौजूद रहे।