परिवहन : 4800 करोड़ का रेवेन्यू टारगेट नहीं हुआ पूरा
ग्वालियर। परिवहन विभाग वित्तीय वर्ष में मिले 4800 करोड़ के राजस्व लक्ष्य को पूरा करने में 200 करोड़ से पिछड़ गया। शासन ने वैसे तो विभाग को पहले 4440 करोड़ का टारगेट दिया था, जिसे अक्टूबर 2023 में बढ़ाकर 4800 करोड़ कर दिया गया था। 4440 करोड़ का लक्ष्य विभाग ने पूरा ही नहीं करा बल्कि 160 करोड़ रुपए ज्यादा राजस्व हासिल किया है। विभाग को नए वित्तीय वर्ष में संभवत: 5280 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य मिलेगा। परिवहन विभाग ने वर्ष 2023- 24 में मिले 3800 करोड़ के राजस्व लक्ष्य को वित्तीय वर्ष पूरा होने के कुछ दिन पहले ही पूरा ही नहीं बल्कि शासन को 212 करोड़ रुपए ज्यादा राजस्व कमाकर दिया था।
टैक्स छूट नहीं मिलती तो टारगेट पूरा हो जाता
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ग्वालियर व्यापार मेले में बिके वाहनों से 102 करोड़ रुपए राजस्व मिला, इसी तरह उज्जैन मेले से 64 करोड़ राजस्व मिला है। अगर टैक्स में छूट नहीं दी जाती तो विभाग को दोनों मेलों से टैक्स के रूप में 300 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व मिलता और इससे 4800 करोड़ का टारगेट आसानी से पूरा हो जाता।
शासन ने पहले 4440 करोड़ का राजस्व लक्ष्य दिया था, जिसे पूरा ही नहीं किया बल्कि 160 करोड़ रुपए ज्यादा राजस्व आया है, मगर अक्टूबर 2023 में टारगेट को रिवाइज करके 4800 करोड़ कर दिया गया था, जिसे पूरा करने में 200 करोड़ से पिछड़ गए। शासन द्वारा नए वित्तीय वर्ष में जो रेवेन्यू टारगेट दिया जाएगा, उसे पूरा करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। -उमेश जोगा, अपर परिवहन आयुक्त म.प्र.