जोन दर जोन कर रहे ट्रेनें केंसिल, लाखों यात्रियों की परेशानी पर नहीं ध्यान,15 दिन से एक माह तक रद्द
जबलपुर। बिलासपुर जोन के बाद पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर और अब उत्तर पूर्व रेलवे के प्रयागराज जोन ने दर्जनों ट्रेन निरस्त करने के साथ इतनी ही के रूट डायवर्ट कर चलाने की सूचना दी है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के भोपाल,जबलपुर और कोटा मंडलों के प्रमुख कई स्टेशनों से यात्रा करने वाले लाखों यात्री परेशान हैं,ऐसा करने की वजह रेलवे प्रशासन कहीं थर्ड लाइन कनेक्टिविटी बता रहा है तो कहीं उन्नयन कार्य हो रहे हैं। रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त करने या रूट डायवर्ट करने का खामियाजा वे यात्री भुगत रहे हैं जिन्होंने महीनों पहले अपने आरक्षण करवाके रखे थे। कोई परिवार के साथ छुट्टी मनाने बाहर का प्लॉन किए था कोई शादी-ब्याह में जानेवाले थे। किसी ने बारात ले जाने के लिए कोच ही बुक करवा रखा था। अचानक ट्रेनों के निरस्त होने से इन्हें सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
कहां कितनी ट्रेन हुईं निरस्त या रूट डायवर्ट
बिलासपुर जोन : दक्षिण पूर्व सेन्ट्रल रेलवे है ने बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया स्टेशन में प्रीएनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य के लिए 30 ट्रेनों को 12 दिन के लिए निरस्त किया। वहीं 30 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए।
पश्चिम मध्य रेल: भोपाल मंडल के अंतर्गत बुदनी,मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों में प्री एनआई व एनआई केतहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक कर रहा है जिसके लिए 13 ट्रेनों को निरस्त व 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया।
जबलपुर मंडल: पमरे के जबलपुर मंडल ने गाडरवारा के पास उन्नयन कार्य के चलते 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक 9 ट्रेनों को निरस्त किया तथा आधे दर्जन ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए हैं।
उत्तरपूर्व जोन प्रयागराज: प्रयागराज मंडल के प्रयागरराज जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 9 व 10 पर उन्नयन कार्य के चलते 27 नवंबर से 7 जनवरी तक 1 दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है तथा16 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन के निरस्त होने से बहुत परेशानी होती है ,दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलता है,मैं पिछले 6 घंटे से जबलपुर स्टेशन पर बैठा हूं कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। दयानाथ प्रजापति,यात्री।
मैंने अपने परिवार व परिचितों के साथ बल्क में आरक्षण करवाया था मगर ट्रेन निरस्त हो गई अब दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है,पूरा प्रोग्राम ही केन्सिल करना पड़ा। सुरेन्द्र श्रीवास्तव,यात्री।