स्टाफ को करें ट्रेंड, एक महीने में निपटाएं विकास कार्य

स्टाफ को करें ट्रेंड, एक महीने में निपटाएं विकास कार्य

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक कायाकल्प की टीम ने प्री असिस्मेंट किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल में मरीजों के लिए मौजूद सुविधाओं से लेकर विकास कार्यों एवं मरीजों डॉटा तक चेक किया। टीम में निरीक्षण करने आए डॉक्टर राजेश बिरथरिया ने सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 8.30 बजे तक अस्पताल में निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ को और ट्रेंड करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही जिला अस्पताल मुरार में इन दिनों चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद आरएमओ डॉक्टर आलोक पुरोहित एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि विकास कार्य अगले एक महीने में कोशिश करें की पूरा हो जाए इससे मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन दौरान उन्होंने अस्पताल के रिकार्ड भी चेक किया जिसमें मरीजों की संख्या से लेकर दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली और जो-जो खामियां असिस्मेंट टीम को मिली उसे नोट करके ले गई।

नगर निगम की टीम ने की फोगिंग

जिला अस्पताल मुरार में एक ओर कायाकल्प की टीम का निरीक्षण चल रहा था वहीं दूसरी ओर नगर निगम की टीम यहां डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए फोंिगग करने पहुंची। हालांकि इस अस्पताल में गंदगी भी एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं प्रबंधन कई बार प्रयास कर चुका है इसके बाद गंदगी से मरीजों को निजात नहीं मिल रही है।