महाराज बाड़ा पर पेड्रस्ट्रियन जोन पर यातायात शुरू, सीईओ ने किया शुभारंभ
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी के तहत महाराज बाड़ा पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण और पैदल मार्ग का कार्य पूर्ण होने के बाद टाउन हॉल के सामने 7.50 मीटर रोड को वाहनों के लिए खोल दिया गया। यातायात शुरू कराने का काम स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर द्वारा करवाया गया। मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी व अधिकारी मौजूद रहे।
महाराज बाड़ा पर यातायात सुगम कराने के लिए बीते बुधवार को स्मार्ट सिटी सीईओ ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि महाराज बाड़ा पर पेड्रस्ट्रियन जोन की फिनिसिंग कार्य और सफाई कार्य जल्द पूरे कराए। जिसके तीन दिन बाद ही कार्य पूरे होने पर रास्ते को वाहनों के लिए शनिवार की दोपहर 12 बजे खोल दिए गया। हालांकि अभी महाराज बाड़ा विक्टोरिया मार्केट के आगे लैंडस्केप्ािंग सहित पेड्रस्ट्रियन जोन, प्रेस बिल्डिंग व निगम की पुरानी बिल्डिंग के संरक्षण कार्य अभी जारी जारी है।
व्यापारियों द्वारा मांग के चलते रास्ते पर जारी कार्य को टाइम लिमिट में पूर्ण कर लिया गया है और उसके बाद उसे लोगों की सुविधा के लिए तत्काल शुरू करा दिया है। नीतू माथुर,सीईओ स्मार्ट सिटी
महाराज बाड़े पर टाउन हॉल की ओर व्यापारियों की मांग 7.50 मीटर रास्ता छोड़कर मार्ग खोल दिया गया है। व्यापारियों की मांगे पूरी हो गई हैं, इसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य करोबारी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता है। डॉ. प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स