एक्शन में ट्रैफिक पुलिस, दुकानों से मॉडिफाइड साइलेंसर किए जब्त

एक्शन में ट्रैफिक पुलिस, दुकानों से मॉडिफाइड साइलेंसर किए जब्त

ग्वालियर। बुलेट से शहर की सड़कों पर फर्राटा भरने और फिर साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है, जिसकी कई लोगों ने शिकायत पुलिस से की थी। इस शिकायत पर यातायात पुलिस ने एक्शन मूड में आते हुए, मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के यहां छापामार कार्रवाई कर 20 साइलेंसर जब्त किए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत दी है कि इस तरह के साइलेंसर आगे बेचे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी राजेश सिंह चंदेल, एएसपी ऋषिकेश मीणा के निर्देश पर यातायात पुलिस ने विदिता डागर (आईपीएस), डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले एवं मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत देकर कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने तीनों थाना क्षेत्रों में मॉडिफाइड साइलेंसर को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182क (3) एमव्ही एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात गोला का मन्दिर हिमांशु तिवारी, थाना प्रभारी यातायात झांसी रोड अभिषेक रघुवंशी तथा थाना प्रभारी यातायात कम्पू सोनम पाराशर तथा यातायात के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल रहे।

इन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

थाना इंदरगंज के शिन्दे की छावनी में स्थित मोटर पार्ट्स विक्रेता मार्केट में संचालित रॉयल किंग चिराग ऑटो मोबाइल्स एवं 6 नम्बर चौराहा पर स्थित मंगल ऑटो मोबाइल्स एवं सर्विस पर मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने के विरूद्ध जब्ती की कार्रवाई की। उक्त दोनों विक्रेताओं से 20 मॉडिफाइड साइलेंसर एवं 2 बुलेट वाहन जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 क (3) एमव्ही एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की। उक्त प्रकरण में पृथक इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया।