मंडी में चौपायों के टकराव का खामियाजा भुगत रहे व्यापारी
जबलपुर। कृषि उपज मंडी में आवारा पशुओं के प्रवेश ने व्यापारियों को मुसीबत में डाल दिया है। हाल में दो सांडों के युद्ध में एक किसान बुरी तरह घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस बुला कर अस्पताल भिजवाना पड़ा। कुछ व्यापारियों ने इसका वीडियो भी वायरल किया है। घटना के बाद व्यापारियों ने मंडी सचिव को व्यवस्था बनाने का पत्र भेजा है। गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में अनाज, फल, सब्जी आदि की खरीदफरोख्त करने आने-जाने वाले ग्राहक और व्यापारी आवारा पशुओं के आतंक से त्रस्त हो गए हैं। इसके बावजूदगेट पर कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
नतीजा पूरी मंडी में आवारा गाय-बैल, सांड,भैंस उत्पात मचा रहे हैं। कभी ये जानवर आपस में बुरी तरह लड़ने लगते गदबद भागते हुए किसी को भी घायल करने से बाज नहीं आते तो किसी की नजर के सामने ही उसके अनाज, फल और सब्जी में मुंह मार देते हैं। हैरानी की बात यह है कि कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ इस मामले में कई बार मंडी के अफसरों से गुहार लगा चुका है, लेकिन उनकी गुहार को लचर सिस्टम अनसुना कर रहा है। हालत यह है कि आवारा पशु चाहे जब किसी को भी लहुलुहान कर रहे हैं।