तुर्की में भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए फुटबॉल मैदान पर लगा खिलौनों का ढेर

तुर्की में भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए फुटबॉल मैदान पर लगा खिलौनों का ढेर

अंकारा। तुर्की के एक फुटबॉल क्लब बेसिकटास के फैन्स ने भूकंप प्रभावित बच्चों के लिए फुटबॉल मैदान पर हजारों खिलौने फेंककर वहां खिलौनों का ढेर लगा दिया। इस कारण मैच को 4 मिनट 17 सेकंड के बाद रोक दिया गया, जो 6 फरवरी को सुबह 04:17 बजे तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के पहले झटके के समय को दर्शाता है। इन खिलौनों को खिलाड़ियों ने इकट्ठा किया। अब इन खिलौनों को भूकंप प्रभावित बच्चों को भेजा जाएगा।

मलबे से 21 दिन बाद जिंदा मिला एक घोड़ा

भूकंप प्रभावित तुर्की में इमारत के मलबे से 21 दिन बाद एक घोड़ा जिंदा मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार घोड़ा एक शख्स की मदद के जरिए मलबे से बाहर निकल रहा है। गौरतलब है, तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 50,000 से अधिक हो गई है।