टोयोटा 2026 तक करेगी 10 नए इलेक्ट्रिक मॉडल की लॉन्चिंग
नई दिल्ली। देश में ग्राहक तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। हालांकि सब्सिडी के बावजूद इन वाहनों की महंगी कीमतों ने ग्राहकों को ठहरने के लिए मजबूर किया है। इन सबके बावजूद आॅटो कंपनियां तेजी से ई-वाहनों की लॉन्चिंग कर रही है। बीते दिन हुंडई ने नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है और इसके तुरंत बाद जापानी आॅटोमेकर टोयोटा ने 10 नए इलेक्ट्रिक मॉडल उतारने की योजना साफ कर दी है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक मार्केट में ग्राहकों को चुनने के लिए कई विकल्प मिलने वाले हैं। टोयोटा मोटर कॉर्प ने कहा है कि उसका लक्ष्य 10 नए बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करना है। कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोजी सातो का कहना है कि टोयोटा 2026 तक 10 नए बैटरी ईवी मॉडल लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह फोर व्हीलर, टू या थ्री व्हीलर किस सेगमेंट में मॉडल्स लॉन्च करेगी?
बैटरी सेगमेंट पर ध्यान देने विशेष इकाई की भी स्थापना
टोयोटा अगली पीढ़ी की बैटरी ईवीएस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक नई विशेष इकाई भी स्थापित करेगी। कंपनी के अनुसार, बैटरी सेगमेंट में वाहन प्रतिद्वंद्वियों से पार पाने तैयारी की जा रही है। निवेशकों ने लंबे समय से तर्क दिया है कि टोयोटा एक बैटरी चालित वाहन लाइन-अप विकसित करने में तेज नहीं है। इसलिए अब नई रणनीति के तहत कंपनी काम कर रही है।
व्यवसाय का महत्वपूर्ण स्तंभ बने रहेंगे हाइब्रिड वाहन
कोजी सातो ने कहा कि टोयोटा बैटरी इलेक्ट्रिक्स वाहनों के प्रोडक्शन में तेजी लाएगी, लेकिन हाइब्रिड इसके व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में हम बैटरी इलेक्ट्रिक श्रेणी में अपनी लाइन-अप का विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ई-कारों को लोकप्रिय बनाने के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएगी।