झूलों में क्षमता से अधिक बैठा रहे सैलानी

झूलों में क्षमता से अधिक बैठा रहे सैलानी

ग्वालियर। व्यापार मेले इन दिनों शबाब पर है, हर रोज अच्छी खासी संख्या में सैलानी मेले में पहुंच रहे हैं, रविवार को भी 1 लाख से अधिक सैलानी मेले में पहुंचे। दूसरी ओर पार्किंग के बाद सबसे अधिक अव्यवस्था मेले के झूला सेक्टर में देखने को मिल रही है। झूला कारोबारी लालच के मोह में क्षमता से अधिक सैलानियों को झूले में भर रहे हैं, दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी भी इस मनमानी की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इस बारे में जब मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से चर्चा की गई तो वह कार्रवाई की बात तो कहते हैं, लेकिन मेला शुरू होने के बाद जिम्मेदार यह देखने का कष्ट नहीं उठाते है कि नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं, केवल सुरक्षा सर्टिफिकेट लेकर के भगवान भरोसे ही सैलानियों की सुरक्षा छोड़ दी है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, कई झूलों में क्षमता से कई गुना सैलानी बैठे हुए नजर आए। मेले की पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत आए दिन आती है इसके बाद भी पार्किंग ठेकेदार पर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई प्रबंधन द्वारा नहीं की गई है।

सभी सेक्टर में दिखी भीड़

रविवार को अवकाश के दिन सर्दी से मामूली राहत का असर व्यापार मेले में सुबह से लेकर देर शाम तक नजर आया। दोपहर होते-होते भीड़ बढ़ गई जिसकी वजह से खानपान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य सेक्टर में अच्छी खासी खरीदारी का उत्साह देखने को मिला।

लग्जरी कारोें समेत 307 वाहन बिके

मेले में वाहनों की बिक्री लगातार जारी है, ग्वालियर जिले के आसपास के प्रदेश के साथ अन्य शहरों से भी ग्राहक आरटीओ की छूट के चलते मेले से वाहन खरीदने आ रहे हैं। रविवार को जो महंगी गाड़ी बिक्रीं उनमें टॉप पांच के खरीदार दूसरे शहरों के थे। किसी ने रेंज रोवर तोे किसी ने मर्सिडीज कार खरीदी, मेले में इस कारोबारी दिवस में कुल 307 वाहन बिके। परिवहन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इसमें 139 चार पहिया एवं 168 दो पहिया वाहन खरीदे गए, मेले का जो सबसे अधिक कारोबार सेक्टर है, वह यही है।

मेले में झूले से गिरी महिला, हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

व्यापार मेले में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया है। महिला चलते झूले से नीचे गिर पड़ी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई, उसे निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर मेला प्रबंधन के आला अधिकारी इस मामले की जांच की बात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बंशीपुरा निवासी 32 वर्षीय रेहाना नाम की महिला अपने परिवार के साथ मेले के झूला सेक्टर पहुंची और शाम करीब 6 बजे वह नाव वाला झूला झूल रही थी, जिससे वह नीचे गिर पड़ी, जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई और महिला को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। परिजनों ने बताया कि महिला के सिर सहित हाथ पैर में काफी चोट आई है। उन्होंने इस घटना के विरोध में लापरवाही बरतने वाले झूला कारोबारी पर पहले एफआईआर कराने की बात कही थी पर बाद में राजीनामा हो गया। इससे पहले वर्ष 2019 में मौत के कुएं में एक बड़ा हादसा हो चुका है।