जेब पर भारी टूर : नया साल...नया किराया

जेब पर भारी टूर : नया साल...नया किराया

इंदौर। क्रिसमस की छुट्टियां आज से लग गई हैं तो वहीं नए साल को लेकर भी कई परिवारों ने एक नए डेस्टिनेशन पर जाने की तैयारी कर ली है, लेकिन इस बार लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि हवाई, ट्रेन और बसों के किराए में करीब तीन से चार गुना वृद्धि हो गई है। इस साल ईयर एंडिंग टूर काफी महंगे साबित हो रहे हैं। ट्रेनो में लंबी वेटिंग और बसों के किराए में तीन गुना वृद्धि लोगों को अधिक पैसा खर्च करने पर मजबूर कर रही है। पिछले साल गोवा का किराया (आनाजा ना) जहां 15 हजार रुपए था, जो इस साल बढ़कर 30 हजार रुपए हो गया है।

साल के अंत में गोवा पर्यटन के हिसाब से सबसे अधिक पसंदीदा जगह है। इस साल किराया बढ़ा है। काफी संख्या में बुकिंग आ रही है। 28 दिसंबर और 2 जनवरी तक यही फेयर रहेगा। गोवा के अलावा हिमाचल, कुल्लू, मनाली की ओर जाने वाला रूट दिल्ली से जुड़ता है।

राजस्थान में पर्यटकों की रुचि अधिक

चाहत हॉलीडेस एवं टूर एंड ट्रेवल्स के सतीश देवानी ने बताया कि डोमेस्टिक में मेन डेस्टिनेशन कश्मीर, गोवा, केरल, कर्नाटक व राजस्थान इस बार काफी लोग जा रहे हैं। राजस्थान में इस बार लोगों की रुचि पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है, जिसमें जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर और सवाई माधौपुर हैं, वहीं मध्यप्रदेश के जंगलो को लेकर काफी रुचि ली जा रही है। जैसे कान्हा, बांधवगढ़ और पन्ना को लेकर पर्यटकों का उत्साह अधिक नजर आ रहा है।

बस, ट्रेन और एयर के फेयर वश के बाहर

ट्रेनों की स्थिति काफी खराब है। टिकट उपलब्ध नहीं है। लंबी- लंबी वेटिंग पिछले 15 दिनों से चल रही है। इसके चलते बस और फ्लाइट में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। संख्या बढ़ने के साथ ही हवाई सफर के किराए में वृद्धि कर दी गई है। इसके अलावा दुबई का फेयर भी महंगा हो चुका है। इंदौर से शारजाह के लिए हफ्ते में एक दिन फ्लाइट है, आम तौर पर फेयर 28000 रुपए रहता है ,लेकिन नए साल में किराया 45 हजार से 48 हजार रुपए हो चुका है। टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट बताते है कि पिछले कई सालों से दुबई के लिए बुकिंग सबसे ज्यादा हो रही है।