टमाटर, हरी मिर्च ने रुलाया, प्याज में लगी बीमारी,बढ़ेंगे दाम
इंदौर। टमाटर, हरी मिर्च के साथ अब प्याज भी रुलाने लगा है। बुधवार को यह होलसेल में 15 से 16 व उम्दा क्वालिटी 20 रुपए तक में बिका। फुटकर में यह 28 से 35 रुपए मिल रहा है। किसानों के अनुसार पानी लगने से प्याज अंदर से सड़ने लगा है। शहर लोडर मंडी है। यहां से प्याज, साउथ, असम, यूपी तक भेजा जाता है। होलसेलर विनोद अग्रवाल के अनुसार सामान्यत: 80 से 100 ट्रक प्याज की रोजाना आवक होती है, जो फिलहाल में घटकर 20 से 22 ट्रक है। यह ऑफ सीजन है। दिक्कत यह है कि बारिश के कारण बढ़िया प्याज कम आ रहा है।
पानी लगने से गल रहा अंदर से
इंदौर के आसपास प्याज की खेती होती है। कृषक नरेन्द्र पंवार बताते हैं कि इसकी फसल करीब चार महीने में तैयार होती है। दिसंबर में इसे बोते हैं। इस बार अप्रैल में फसल निकालते समय पानी लग गया था, जिससे प्याज अंदर से सड़ने लगा और इसका भाव तक नहीं मिला। हालांकि बेहतर क्वालिटी वाला प्याज 1861 के भाव बेचा। महाराष्ट्र के लासलगांव और नासिक बड़े प्याज उत्पादक क्षेत्र हैं। वरिष्ठ कारोबारी फारुख राइन बताते हैं कि ऑफ सीजन के कारण प्याज महंगा है, इस बार हल्की क्वालिटी है। वहीं सतीश शर्मा बताते हैं माल ही नहीं मिलता, तेजी तो आएगी ही। इस बार यह 60 तक जाएगा।
ध्यान दे रहे हैं प्याज ज्यादा महंगा न हो
मंडी सचिव एनके तोमर के अनुसार आवक में कमी से प्याज महंगा है। ध्यान रख रहे हैं कि प्याज ज्यादा महंगा न हो। जल्द ही स्थिति में सुधार आएगा।