टमाटर हुआ सस्ता तो प्याज-आलू ने दिखाए तेवर, बढ़ी महंगाई की मार

टमाटर हुआ सस्ता तो प्याज-आलू ने दिखाए तेवर, बढ़ी महंगाई की मार

ग्वालियर। बीते दिनों 200 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाले टमाटर के भाव नीचे आने के बाद अब प्याज और आलू ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। चंद दिनों के भीतर थोक मंडी से लेकर खेरिज तक दोनों के भावों में अच्छी खासी तेजी ने आम आदमी की परेशानी को बढ़ा दिया है।

खेरिज बाजार में इन दिनों आलू 25 रुपए से लेकर 35 रुपए तक क्वालिटी अनुसार बेचा जा रहा है, इसी प्रकार हर घर में प्रयोग होने वाली प्याज की बात की जाए तो वह 30 रुपए से लेकर 40 रुपए तक बेची जा रही है। अधिकतर प्याज पानी में भीगने के कारण खराब क्वालिटी की आ रही है जिससे लोग चाहकर भी अधिक मात्रा में नहीं खरीद पा रहे हैं। इस समय मार्केट में छोटी या फिर पानी की भीगी हुई प्याज आ रही है। इसके साथ अन्य सब्जियों के भाव में इन दिनों तेज चल रही है।

बारिश के बाद मिलेगी राहत

कारोबारियों का कहना है जब तक मंडी में लोकल आवक नहीं बढ़ेगी तब तक सब्जियों के दाम में गिरावट नहीं आएगी। इस समय अधिकतर सब्जियां खेरिज में 40 रुपए के पार चल रही है। टमाटर भी अभी बाहर का ही आ रहा है, आने वाले दिनों में शिवपुरी व उसके आसपास के इलाकों से नया टमाटर आएगा, उसी के बाद दाम और गिरेंगे। थोक कारोबारियों ने बताया कि यह तेजी कमजोर आवक की वजह से है, दूसरे शहरों में अधिक बारिश होने की वजह मंडी में 40 फीसदी आवक घट चुकी है, इसके साथ लोकल आवक भी न के बराबर रह गई है।

बारिश की वजह से उत्पादक क्षेत्रों में प्याज खराब हो गई है, इसके साथ कुछ बीमारी लगने से प्याज अन्य वर्षों की तुलना में खराब क्वालिटी की आ रही है। इसके साथ ही आलू की आवक लोकल नहीं है, बाहरी आवक होने की वजह से माल कम आ रहा है, जिसकी वजह से दामों में उछाल आया है। स्टॉकिस्ट भी इस समय दूर हैं। संतोष सचदेवा,थोक मंडी कारोबारी लक्ष्मीगंज

टमाटर के भाव जरूर कम हो गए हैं, लेकिन पहले जैसी बिक्री नहीं है। मंडी में माल कम होने की वजह से प्याज एवं आलू महंगा बिक रहा है। इसी की वजह से हमें भी महंगे बेचने पड़ रहे हैं। बबूल कुशवाह,खेरिज विक्रेता