एक बार फिर गिरे टमाटर के दाम, फूल गोभी माटी मोल
जबलपुर। मौसम बदलने के साथ ही एक बार फिर टमाटर के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। एक पखवाड़े पहले 30 रुपए किलो वाला टमाटर 10 रुपए तक उतर आया है। वहीं फूल गोभी भी माटी मोल मिल रही है। माना जा रहा है कि मौसम में नमी के कारण टमाटर ज्यादा स्टोरेज नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि आवक अच्छी होने के बावजूद टमाटर थोक रेट में 350 रुपए कैरेट तक पहुंच गया है। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि टमाटर में ज्यादा बढ़त दर्ज नहीं हो पाएगी। उल्लेखनीय है कि फूल गोभी ओस और कोहरे के कारण गुलाबी पीली पड़ने लगी है। साथ ही गोभी में इल्लियां पड़ना शुरू हो गईं हैं, इस वजह से खेतों में गोभी की कटाई तेजी से की जा रही है। किसानों का कहना है कि एक पखवाड़े तक बड़े-बड़े फूल खेतों से अलग करना जरूरी हो गया है। वर्तमान में थोक रेट में फूल गोभी 3 से 5 रुपए नग मिल रही है। हालांकि फुटकर में 10 से 20 तक तक में बिक रही है।
लहसुन में राहत नहीं
भले ही हरी सब्जियों से उपभोक्ताओं को राहत मिल रही हो लेकिन लहसुन, अदरक के दाम अभी भी उच्च स्तर पर बने हुए हैं। थोक में लहसुन 280 और अदरक 160 रुपए किलो मिल रहा है। गत वर्ष इसी सीजन में लहसुन 60 और अदरक 40 रुपए किलो तक रहा। कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष अजित साहू का कहना है कि इस बार आपूर्ति कम होने से रेट्स हाई हैं। यही वजह है कि मांग होने के बाद भी दामों में अंतर नहीं आ रहा है।
प्याज के दाम स्थिर
वर्तमान में नई प्याज की आवक शुरू हो गई है। थोक भाव में नई प्याज 40-50 रुपए किलो पड़ रही है। वहीं पुरानी प्याज भी 50-60 रुपए पर स्थिर हो गई है। अनुमान है कि प्याज में फिलहाल विशेष गिरावट नहीं हो पाएगी। इसकी वजह महाराष्ट्र क्षेत्र में सूखे की स्थिति बताई गई है।