अयोध्या के गौरवमय इतिहास का आज साक्षी बनेगा शहर

अयोध्या के गौरवमय इतिहास का आज साक्षी बनेगा शहर

जबलपुर। भगवान श्रीराम लला की दिव्य प्रतिमा अयोध्या में आज विराजमान हो जाएगी। इसके चलते पूरा शहर सज-धज के तैयार हो चुका है। घरों में भगवान श्रीराम की अगवानी के लिए तोरण द्वार सजाए जा रहे हैं, वहीं भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। जगह- जगह राम चरित मानस का पाठ किया जा रहा है। इसी तरह मंदिरों में विविध आयोजन हो रहे हैं।

सराफा में बांटी जाएगी 551 किलो मिठाई

सराफा बाजार जबलपुर को अयोध्या कि तरह सजाया गया है, पूरे सराफा में रांगोली सजाई जाएगी, 21000 राम दीपक जलाएं जायेगे, 551 किलो स्पेशल मिठाई आगरा से बुलवाकर प्रसाद वितरण होगा। सराफा चौक को राम जी के कटाउट और केलों के झाड़ व तोरण लगा कर सजाया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि 3 घंटे तक उत्तर काशी की विशेष आतिशबाजी की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू होंगे। नरेश सराफ, डॉ. विश्वनाथ सोनी, कमलेश अग्रवाल, रितेश कुमार, राजेश बंजारे, रजनी कैलाश साहू, कविता गोविंद रैकवार, हर्षित यादव और चेंबर पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। विजय सोहाने, सुशील सोनी, राजेश सराफ, अमित अग्रवाल, महेंद्र ओसवाल मीनू, केके सुहाने, उमेश सोनी, संतोष सोनी देवांश आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

900 फीट की चुनरी से श्रृंगार

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में मां नर्मदा बेनगंगा सरस्वती मैया के संगम पर 900 फीट की चुनरी अर्पण स्वामी रामचंद्र दास जी महाराज के सानिध्य में की गई। महाआरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ। डॉ. सुधीर अग्रवाल, विनोद दीवान, डॉ. शिव शंकर पटेल, श्याम मनोहर पटेल, प्रभाकर चतुर्वेदी उपस्थित थे।

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

हिन्दू सेवा परिषद द्वारा नौदरा ब्रिज स्थित श्री हनुमान मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन संपन्न हुआ। प्रभु श्रीराम की महाआरती एवं आतिशबाजी कर दीप प्रज्ज्वलित कर मंदिर को सजाया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी, सौरभ जैन, गौरव साहू, दीपक विश्वकर्मा, अभिषेक अहिरवार, अनिल कुशवाहा, पंकज कच्छवाहा, विनय राजपूत, राजा रजक, अतुल कच्छवाहा, उमेश रजक उपस्थित थे।

सनातनी हिन्दू धर्म रक्षक संगठन

जनता मार्केट के सामने बाई का बगीचा में महाआरती तथा 11 सौ दीप प्रज्जवलित होंगे। आयोजन में श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की गई है।

राम ध्यान को लेकर उत्साह

ओशो अमृत धाम आश्रम देवताल में 22 जनवरी को सुबह 11 से डेढ़ बजे तक राम ध्यान का आयोजन होगा। राम ध्यान की संयोजना ओशो अमृत धाम के स्वामी अविनाश भारती, स्वामी अनादि अनंत और स्वामी आनंद संतोष ने की है। आयोजकों ने नि:शुल्क ध्यान शिविर में उपस्थिति की अपील की है।