आज मोदी शहर में, कटंगा से शंकराचार्य चौक तक रोड शो

आज मोदी शहर में, कटंगा से शंकराचार्य चौक तक रोड शो

जबलपुर। शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रोड शो करेंगे। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। रोड शो 1.2 किलोमीटर लंबा होगा। रूट पर पड़ने वाली पुरानी इमारतों को पर्दों से ढंका गया है। रोड के दोनों ओर लाइट की विशेष व्यवस्था की जा रही है। हर 5 मीटर की दूरी पर लाइट लगाई गई है। पीएम के रोड शो के जरिये जबलपुर सहित मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा सीटों पर इस रोड शो का असर जाएगा। रोड शो की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर खुद सीएम डॉ मोहन यादव नजर रखे हुए हैं। वे गत दिवस यहां रूट निरीक्षण कर चुके हैं।

वहीं लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। पीएम मोदी के रोड शो के लिए पुलिस के 3 हजार जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है। पूरी सड़क पर बैरीकेडिंग लगाई गई है। सड़क पर हर 5 मीटर पर लाइट का इंतजाम किया गया है। पीएम मोदी रोड शो सरदार भगत सिंह चौक से छोटी लाइन फाटक तक होगा। श्री मोदी जिन सड़कों से आएंगे और जाएंगे, उन सड़कों के आसपास नो फ्लाई जोन बनाया गया है। 15 किलोमीटर की परिधि में जब तक पीएम मोदी रहेंगे, तब तक किसी भी ड्रोन को नहीं उड़ने नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 20 आईपीएस अधिकारी अलग-अलग स्तर पर जिम्मा संभालेंगे।

बीजेपी नेताओं ने पीले चावल देकर दिया निमंत्रण

ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस रोड शो को देखने के लिए आएं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण दिया है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व राकेश सिंह जबलपुर में मौजूद हैं और वे प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए लोगों को निमंत्रण देने के लिए कई घरों में पहुंचे। मंत्री श्री विजयवर्गीय का कहना है कि यह रोड कई मामलों में अभूतपूर्व होगा।

रूट पर बिजली के खंभे लगाए

रोड शो में किसी भी 1 इंच पर अंधेरा ना रहे, इसलिए पूरी सड़क पर हर 5 मीटर पर एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। कुछ जगहों पर बिजली के खंभे नहीं थे तो रातों-रात खंभे खड़े हो गए हैं और उन पर लाइन भी खींच दी गई हैं। इस 1.2 मीटर लंबे रोड शो के जरिए भाजपा जबलपुर से लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की एंट्री सुनिश्चित कर रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि इस रोड शो के जरिए केवल जबलपुर नहीं बल्कि बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा की लोकसभा सीटों को भी साधने की कोशिश की जा रही है।

1 बजे से बंद हो जाएंगे मार्ग

पीएम के रोड शो रूट कटंगा क्रॉसिंग व आदि शंकराचार्य चौक रूट वीवीआईपी मार्ग हो चुका है। जहां रविवार को शाम 6 से 7.15 बजे तक रोड शो चलेगा। पीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत रविवार को दोपहर 1 बजे से ही इस वीवीआईपी मार्ग में मिलने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया जाएगा। नागरिकों को परेशानी न हो इसके लिए उन्हें वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि पेंटीनाका,जायसवाल पेट्रोल पंप यादगार चौक,मंडला क्रॉसिंग,आर्मी आफीसर्स मैस चौक,तोप तिराहा, चौथा पुल, भंडारी क्रॉसिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक,हाथीताल क्रॉसिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रॉसिंग,ब्लूम चौक और तीन पत्ती चौक से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यहां से डायवर्ट होगा पब्लिक के लिए रास्ता

ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 3 बजे से छोटी लाइन आने वाले ट्रैफिक को त्रिपुरी चौक होते हुए कछपुरा ब्रिज,एलआईसी तिराहा से छोटी लाइन आने वाले ट्रैफिक को बंदरिया तिराहे की ओर,गुप्तेश्वर शक्तिनगर से ग्रेनेड चौक आने वालों क ो भटौली कुंड होते हुए बिलहरी, गोराबाजार,बरेला की ओर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह शहर आने वाले ट्रैफिक को ब्लूम चौक से भंवरताल,रसल तिराहा,तैय्यब अली चौक, पयर्टन तिराहा, एम्पायर से बरेला की ओर डायवर्ट किया गया है।