आज सावन शनिवार : सरसों के तेल से करें शिवशंकर का अभिषेक

आज सावन शनिवार : सरसों के तेल से करें शिवशंकर का अभिषेक

इंदौर। सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इस महीने में भगवान शिव का पूजन-अर्चन, सरसों तेल से अभिषेक अद्भुत फलदायी होता है। तीन साल में एक बार आने वाली परम एकादशी पर भोलेनाथ के शिष्य शनिदेव भक्तों पर वक्रदृष्टि की बजाय प्रेम की वर्षा करते हैं।

भगवान शिव शनिदेव के गुरु हैं और अपने गुरु के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हुए शनि भगवान इस माह में जातकों को विशेष फल प्रदान करते हैं। वे भक्तों की गलतियों को क्षमा करते हैं और साढ़ेसाती ढैया की पीड़ा को दुर्योग से सुयोग में परिवर्तित कर देते हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. नीता अरोरा बताती हैं कि यदि व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमत व शनि आराधना करता है तो उसे शनि पीड़ा से राहत मिलती है। इसी तरह श्रावण मास में भगवान शिव का सरसों के तेल से अभिषेक करने पर वह सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति पाता है।

शनिवार का विशेष उपाय बताते हुए डॉ. नीता कहती हैं कि यदि व्यक्ति समस्त विघ्नों से मुक्ति प्राप्त करना चाहता है तो वह 108 की संख्या में नीम की लकड़ी लेकर भगवान शनिदेव के मंत्र का जाप करते हुए हवन करे। साथ ही काले तिलों से आहुति दे तो वर्षभर में होने वाले समस्त प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है, भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे व्यक्ति सुखी-संपन्न होता है।

गाली-गलौज से रखें परहेज

शनि मंदिर के पुरोहित पं. कान्हा जोशी के अनुसार इस पावन दिन जातक को मन, कर्म, वचन से शुद्ध रहना चाहिए। किसी को भी अपशब्द कहने, गाली-गलौज करने से परहेज रखें। यथासंभव जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग करना चाहिए।