सट्टे के अड्डे पर लग रहे तितली पत्ते के दांव, दूसरे थानों की पुलिस ने मारी रेड
ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर हुई कार्रवाई में अब पूरा थाना सवालों के घेरे में आ गया है। कारण है कि थाना क्षेत्र में संचालित हो रहा सट्टे का अड्डा बंद कराने स्थानीय स्टाफ के बदले दूसरे थानों की पुलिस को दबिश देना पड़ी। हालांकि इस कार्रवाई के पीछे वरिष्ठ अधिकारियों का प्वाइंट था, ऐसे में शहर के तीन अलग-अलग थानों की पुलिस ने रेड मारकर सटोरियों को दबोचा। कार्रवाई की भनक लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जनकगंज थाने ले गई। आपको बता दें कि सोमवार की दोपहर जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज में संचालित हो रहे सट्टे के अड्डे पर अलग-अलग थानों की पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 15 सटोरियों को दबोचा।
पुलिस को इस अड्डे से कुछ लोग तितली पत्ते पर दांव लगाते मिले, जिनके साथ पुलिस ने सट्टे की पर्ची काट रहे सटोरियों को गिरफ्तार किया। इस रेड में हजीरा, महाराजपुरा और बहोड़ापुर थाना सहित सीएसपी महाराजपुरा का पुलिस स्टाफ शामिल था। जिनके द्वारा पहले सट्टे के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई और सटोरिए दबोचने के बाद स्थानीय पुलिस को मौके पर बुला लिया। अड्डे पर दूसरी पुलिस की रेड सुनकर जनकगंज थाना स्टाफ सकते में आ गया, लेकिन मामला वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़ा था। जिस पर जनकगंज थाना पुलिस सटोरियों को उठाकर थाने लाई और उनके खिलाफ कार्रवाई की।
पहले क्राइम ब्रांच मार चुकी है रेड
जिस अड्डे पर सोमवार को बाहरी पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है, वहां विगत दिनों में क्राइम ब्रांच द्वारा रेड मारी गई थी। लेकिन कुछ समय मामला ठंडा रहने के बाद दोबारा अड्डा संचालित हुआ और पुलिस ने दबिश दे डाली।
सालों से जमे स्टाफ की मिलीभगत
महाराजपुरा सीएसपी और अन्य थाना की पुलिस द्वारा मारी गई रेड में जनकगंज थाना पुलिस की भारी किरकिरी हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को कारण भी स्पष्ट है कि जनकगंज थाने में सालों से जमे स्टाफ की मिलीभगत से यह सट्टे का खेल चल रहा था। अब देखना यह है कि इस कार्रवाई के बाद थाने से किसकी विदाई की जाएगी।
जनकगंज थाना क्षेत्र में सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने कार्रवाई की है, इस रेड में अन्य थानों की पुलिस शामिल थी। इस प्रकार की कार्रवाई अन्य इलाकों में भी की जाएगी। राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर