तीन साल की प्रताड़ना से तंग आकर मारी गोली

तीन साल की प्रताड़ना से तंग आकर मारी गोली

ग्वालियर। छोटे भाई को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने वाले फौजी ने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कई पारिवारिक राज खोले हैं। महाराजपुरा पुलिस ने हत्यारे बड़े भाई को पीआर पर लिया है, जिसमें आरोपी ने बताया कि वह तीन साल से अपने छोटे भाई की प्रताड़ना झेल रहा था। बीते रोज उसने जब सारी हदें पार कर दीं तो आपा खोकर उसके सीने में गोली दाग दी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शव का पीएम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

ज्ञात है कि महाराजपुरा के गंगा विहार कॉलोनी मे पुस्तैनी जमीन के विवाद में बीते रोज बड़े भाई द्वारा तैश में आकर की गई छोटे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को मर्डर वेंपन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात करने के आरोप में पुलिस ने रिटायर्ड फौजी और मृतक के बड़े भाई शिवमोहन तोमर को पीआर पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उसका छोटा भाई मृतक श्यामू तोमर नशे का आदी था। जो कि अपनी बुरी आदतों के चलते कर्ज और नशे में ही डूबा रहता था जिससे पूरा परिवार परेशान था।

पिछले तीन साल से मृतक श्यामू अपने बड़े भाई से पुस्तैनी जमीन को बेचकर उसे पैसे देने की जिद कर रहा था। बीते रोज भी उसने यही सब किया, तभी मृतक की भाभी और आरोपी की पत्नी ने जब उसका विरोध किया तो श्यामू ने दरवाजे पर पत्थर मारना शुरू कर दिया। इसी बात से तैश में आकर शिवमोहन ने पहले उसे हड़काया लेकिन नशे की हालत में जब वह नहीं माना तो बड़े भाई ने आपा खोकर अपनी लाइसेंसी बन्दूक से उसके सीने में गोली दाग दी।

छोटे भाई की मौत मेरे हाथों होगी, सोचा भी नहीं था

तैश में आकर लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारने वाले बड़े भाई शिवमोहन तोमर ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि मैं कभी उसे मारना नहीं चाहता था। लेकिन उसकी हरकतों से मैं अपना आपा खो बैठा, मुझे नहीं पता था कि मेरे छोटे भाई की मौत मेरे ही हाथोें लिखी थी।