कूनो से लौटा टाइगर, वापस शिवपुरी सेंचुरी में दिखा

कूनो से लौटा टाइगर, वापस शिवपुरी सेंचुरी में दिखा

ग्वालियर। माधव सेंचुरी शिवपुरी से एक टाइगर घूमते-घूमते कूनो सेंचुरी (चीता) तक आ गया था। वन अमले ने इसे सीसीटीवी में घूमते हुए देखा था। मंगलवार को वह वापस शिवपुरी सेंचुरी में पहुंच गया । हालांकि वहां अधिकारियोें ने इसे सर्च नहीं किया, लेकिन उसे वापस जाते हुए जरूर जंगल में स्थानीय लोगों ने देखा है। टाइगर के वापस लौटने की सूचना पर वन अमले ने राहत की सांस ली है। दो रोज पहले माधव नेशनल पार्क शिवपुरी से एक टाइगर नेशनल पार्क कूनो में पहुंच गया था।

इसे सीसीटीवी के जरिए ट्रेस किया गया। सोमवार और मंगलवार को टाइगर कूनो पार्क में कहीं भी नहीं दिखाई दिया। इस लिहाज से माना जा रहा है कि उसे पोहरी (शिवपुरी ) वन क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया। इसलिए माना जा रहा है कि टाइगर को अपना क्षेत्र छोड़कर नई जगह रास नहीं आई। चूंकि कूनो पार्क में बड़े बाड़े में 15 चीते और जंगल में घूमते हुए चीते नजर आ गए होंगे तो वापस अपने घर में सुरक्षित पहुंचने के लिए वह कूनो से पहुंच गया।

अभी जंगल में नहीं छोड़े गए टाइगर

टाइगर सेंचुरी की देखरेख करने वालों ने बताया कि शिवपुरी में आए टाइगर अभी जंगल की और नहीं छोड़े गए हैं। अभी वे माधव नेशनल पार्क के बाड़े में ही रखे गए हैं। उधर बाड़ों से चीतों को जंगल की और नहीं छोड़ा गया। एनसीटीए की कमेटी जब फैसला लेगी तभी इन्हें जंगल की और छोड़ा जाएगा।

टाइगर अभी सीसीटीवी कैमरे में सर्च नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों में जरूर चर्चा है कि वह कूनो से वापस लौट आया है। कूनो के बड़े बाड़े से चीतों को एनसीटीए द्वारा फैंसला लिए जाने पर ही कार्रवाई की जाएगी। उत्तम शर्मा, सीसीएफ शिवपुरी-कूनो