मानपुर में बाघ ने चरवाहे को उतारा मौत के घाट, करकेली में युवक गंभीर

मानपुर में बाघ ने चरवाहे को उतारा मौत के घाट, करकेली में युवक गंभीर

उमरिया। शनिवार की सुबह करीब एक बजे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत मानपुर बफर के गुरवाही बीट से लगे राजस्व एरिया में बाघ ने एक चरवाहे को मौत के घाट उतार दिया। वहीं शनिवार को ही सुबह ग्यारह बजे मानपुर से लगभग 50 किमी दूर करकेली रेंज के पठारी बीट में एक अन्य बाघ ने ग्राम उजान में लकड़ी काटने गए युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गौरतलब हो कि, टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में मार्च 2023 के बाद से बाघ के हमले की यह 16वीं घटना है, जिसमें अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानपुर रेंज से लगे पतौर निवासी घिन्नू सिंह पिता रामस्वरूप सिंह (55) रोज की तरह दो साथियों के साथ जंगल की ओर अपनी बकरियां चराने ले गया था। जहां डोंगरिया में झाड़ियों में छिपकर बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। तब घिन्नू के साथियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे बाघ जंगल की ओर भाग गया। लेकिन तब तक इस हमले से घायल घिन्नू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पीठ और सीने पर आए गहरे जख्म-वहीं करकेली रेंज के पठारी बीट में एक अन्य बाघ ने ग्राम उजान निवासी प्रभु पिता मायाराम बैगा (35) को गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रभु बैगा स्थानीय लोगों के साथ जलाऊ लकड़ी लेने जंगल की ओर गया था। तभी लौटते समय झाड़ियों में छिपे बाघ ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रभु के पीठ और सीने पर गहरे जख्म हो गए हैं। घायल प्रभु को करकेली अस्पताल में उपचार के बाद जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती कराया गया है। विदित हो कि हाल ही में टाइगर के हमले से इंसानी मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है,जो निश्चित ही चिंता विषय है।