मोपेड सवार तीन युवक नहर में गिरे, दो को बचाया, एक लापता
बरेला केनाल की घटना पिकनिक मनाने गए थे बरगी डेम
जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में मोपेड से जा रहे तीन युवक केनाल की पुलिया से टकराकर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। इसमें दो युवकों की क्षेत्रीयजन की मदद से जान बचा ली गई। लेकिन एक अन्य युवक तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम से तलाश कराना शुरू कर दिया। लेकिन अब तक उस युवक का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि दमोहनाका चौधरी मोहल्ला में रहने वाले आकाश अहिरवार, विकास अहिरवार और रोतिक अहिरवार मोपेड से बरगी डेम पिकनिक मनाने गए थे। रविवार की रात वह वहां से वापस लौट रहे थे, जैसे ही वह बरेला केनाल के पास पहुंचे। तभी वाहन की रμतार तेज होने के कारण नहर की पुलिया की दीवार से टकरा गई। मोपेड टकराते ही तीनों युवक उछलकर नहर में गिरे और तेज बहाव में बहने लगे, तीनों की चीख पुकार सुनकर क्षेत्रीयजन वहां पहुंचे और नहर में छलांग लगाकर तीनों को बचाने की कोशिश की। इसमें विकास अहिरवार और आकाश अहिरवार को बचा लिया गया। लेकिन रोतिक का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सूचना पर रेस्क्यू टीम पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। लेकिन अंधेरा होने के कारण टीम वापस हो गई।
सोमवार सुबह से फिर शुरू किया गया रेस्क्यू
सोमवार सुबह से फिर से टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और दिन भर तलाश करने के बाद भी रोतिक का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को फिर से रेस्क्यू किया जाएगा।
परिजन और क्षेत्रीय लोग रहे मौजूद
युवक के बहने की सूचना मिलते ही उसके परिजन क्षेत्रीयजन के साथ मौके पर पहुंचे और वहीं रुके हुए है।