सात आरोपी पकड़ने के तीन साल बाद 4.50 करोड़ की 86 किग्रा हशिश बरामद

सात आरोपी पकड़ने के तीन साल बाद 4.50 करोड़ की 86 किग्रा हशिश बरामद

जबलपुर। नरसिंहपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 4.50 करोड़ मूल्य का 86 किलो हशिश जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई 2020 में पकड़े गए सात आरोपियों से पूछताछ के बाद की। हशिश को नेपाल बॉर्डर से स्मगल कर उप्र के रास्ते चेन्नई की ओर ले जाया जा रहा था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नेशनल हाईवे 44 पर घेराबंदी कर 118 पैकेट हशिश और एक रेनो डस्टर व एक टाटा जेस्ट कार भी जब्त की थी। वहीं, 7 अक्टूबर, 2020 को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जबलपुर पुलिस ने अभियान चलाया था।

कार में अलग-अलग छिपाई थीं

पुलिस ने कोर्ट से अनुमति के बाद डीआरआई के अधिकारियों की उपस्थिति में कारों की वीडियोग्राफी करते हुए मैकेनिकल जांच कराई । इसमें डस्टर के गेट के अंदर लोहे के बॉक्स से 62 पैकेट (कुल 48.471 किग्रा) हशिश बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 2.42 करोड़ रुपए है। टाटा जेस्ट में नीचे, बोनट और सामने वाले कांच के बीच जगह हशिश छिपा रखी थी। यहां से 58 पैकेट (कुल 37.884 किग्रा), हशिश मिली जिसकी कीमत 1.89 करोड़ है।