3 सड़क हादसों में गई तीन जान

3 सड़क हादसों में गई तीन जान

जबलपुर। ग्वारीघाट, घमापुर और सिहोरा थाना क्षेत्र में तीन सड़क हादसों में एक व्यक्ति, नाबालिग और वृद्ध की मौत हो गई। हालांकि ग्वारीघाट के मामले में मृतक के परिजन ने उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया हैं।

पुलिस ने बताया कि सगोड़ी निवासी दीपक साहू गांव का सरपंच हैं। गुरुवार की रात लगभग 10 बजे वह अपने दोस्त सत्यम सिंह ठाकुर और विनोद पटेल के साथ खाना खाकर बोड़ी से सगोड़ी होकर पौंड़ी की ओर पैदल टहलने जा रहा था। तभी बोड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी-20 एनके 8455 के चालक ने विनोद पटेल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में विनोद के सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

डिवाइडर से टकराई बाइक नाबालिग की मौत

ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में आईडियल स्टेट मोड के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार नाबालिग की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। साथ ही आरोप लगाया कि मृतक के दोस्त उसे जबरदस्ती घर से ले गए थे। जिसके बाद यह घटना हुई हैं। मृतक के परिजन ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया हैं। मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया हैं। ग्वारीघाट टीआई भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि चौधरी मोहल्ला निवासी अर्जुन लड़िया 17 साल अपने दोस्तों के साथ नर्मदा दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही वह आईडियल स्टेट के पास पहुंचा, तभी बाइक डिवाइडर से टकराई और उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

रामपुर में शव रखकर प्रदर्शन

मृतक के पिता उत्तम लड़िया ऑटो चालक हैं। सूचना पर वह और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बेटे का शव देखकर सक्ते में आ गए। मृतक के परिजन ने शव को रामपुर आदर्श नगर के पास रखा और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को सामान्य किया। मृतक के पिता उत्तम ने आरोप लगाया कि उसके बेटे अर्जुन के तीन दोस्त शुक्रवार को उसे जबरदस्ती घर से ले गए थे। तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की हैं।

वृद्ध की टक्कर लगने से मौत

घमापुर थाना क्षेत्र में घमापुर निवासी करन प्रजापति 60 साल शुक्रवार को सामान खरीदने के लिए घर से पैदल गए थे। सामान खरीदकर जब वह वापस लौट रहे थे, तभी गोपाल होटल के पास एक तेज रफ्तार ई रिक्शा के चालक ने करन को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।