मेट्रो ट्रेन के तीन कोच इंदौर पहुंचे, आज जनप्रतिनिधि-अधिकारी करेंगे निरीक्षण

मेट्रो ट्रेन के तीन कोच इंदौर पहुंचे, आज जनप्रतिनिधि-अधिकारी करेंगे निरीक्षण

इंदौर। मेट्रो ट्रेन के तीन कोच इंदौर पहुंच गए हैं। सुपर कॉरिडोर पर 5 हजार लोगों का जमावड़ा होगा। इस बार लोग मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रायल रन को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। ट्रायल रन को लेकर 24 घंटे काम हो रहा है। 14 सितंबर को होने वाले ट्रायल रन के लिए तीन कोच बुधवार देर रात इंदौर पहुंच गए, जिन्हें ट्राले की मदद से इंफोसिस के सामने उतारा गया है। कोच गुजरात के सावली से आए हैं। कोचों का निरीक्षण 31 अगस्त को जनप्रतिनिधि और अधिकारी करेंगे।

स्मार्ट सिटी के बहुप्रतीक्षित मेट्रो ट्रेन के प्रथम चरण का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सबकुछ ठीक रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव के बाद संभवत: अप्रैल-मई में यात्री इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। मेट्रो ट्रेन के 38 स्टेशन रहेंगे, जिसमें पांच स्टेशन सुपर कॉरिडोर पर तैयार किए गए हैं। इसके आगे छठा स्टेशन लवकुश चौराहा और उसके बाद एमआर-10 टोलनाका के समीप रहेगा। मुख्य स्टेशन दिलीप नगर इंफोसिस के सामने और अंतिम स्टेशन बड़ा गणपति पर रहेगा।

पलासिया चौराहे से अंडरग्राउंड रहेगी

पलासिया से मेट्रो ट्रेन अंडरग्राउंड चलेगी। यहां से रीगल चौराहा, खजूरी बाजार होते हुए ट्रेन बड़ा गणपति पहुंचेगी। अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए इंजीनियरों की टीम ने एमजी रोड पर मराठी संकुल के सामने और खजूरी बाजार में मिट्टी का परीक्षण किया है। स्टेशन की डिजाइन फाइनल होने के बाद स्टेशन के काम को गति देंगे। उधर, कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने सुपर कॉरिडोर पर हजारों लोगों को लाया जाएगा। आरटीओ जन्माष्टमी के बाद बसों का अधिग्रहण शुरू करेगा। कॉरिडोर पर लोगों को लाने के बाद बसें पालाखेड़ी गांव में खड़ी होंगी, जिससे आमजन को आने -जाने में परेशानी नहीं आएगी।

50 क्विंटल फूलों से सजाएंगे

सुपर कॉरिडोर पर जहां ट्रायल रन शुरू होगा, उस स्थान को 50 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा। यह ट्रायल रन 5.9 किलोमीटर का होगा। ट्रायल रन के बाद मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात तैयार हो रहे 17.5 किलोमीटर यानी सुपर कॉरिडोर से बापट चौराहा तक मार्ग का निरीक्षण करेंगे।

पटरी बिछाने का काम तेजी से

ट्रायल रन वाले मार्ग के आगे लवकुश चौराहा तक पटरियां बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा इसके आगे विजयनगर चौराहा तक सेगमेंट रखने, पिलर खड़े करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। विजयनगर चौराहा पर भी पुराने आरटीओ भवन की जमीन पर स्टेशन बनाया जाएगा।

अगले सप्ताह करेंगे निरीक्षण

मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को अंतिम रूप देने अगले सप्ताह प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की टीम निरीक्षण करेगी। नगरीय प्रशासन का अमला भी एक-दो दिन में इंदौर पहुंचेगा। निरीक्षण के बाद सीएम के कार्यक्रम का सारा खाका तैयार किया जाएगा।