कबूतरखाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में
इंदौर। पंढरीनाथ थाने के कबूतरखाना क्षेत्र में रविवार को युवक रियाज उर्फ शानू की सनसनीखेज हत्या कर दी गई थी। रविवार को हुए इस हत्याकांड के दौरान हमले में युवक सईद, अफजल, यूसुफ और शरीफ भी घायल हो गए थे। वारदात के बाद हरकत में आई क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का सोमवार को दावा किया है। सूत्रों ने दावा किया कि पुलिस ने सोमवार देर रात हत्या में संलिप्त गुंडे सलमान लाला के भाई रिजवान, गोलू और फिरोज को हिरासत में ले लिया है, साथ ही सलमान के एक रिश्तेदार के यहां से फिरोज पुत्र अब्दुल राशिद मौलाना को भी गिरफ्त में ले लिया है, वहीं खबर लिखे जाने तक पुलिस अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा
पुलिस के मुताबिक रिजवान जेल से कुछ दिन पहले ही छूटा है, जिसके बाद वह कबूतरखाना स्थित ससुराल में आकर रहने लगा। यहां उसे कम लोग पहचानते थे। वह इलाके में अपनी दहशत कायम करना चाहता था। इसके चलते उसने क्रिकेट के मामूली विवाद में इलाके में आकर एमआर की हत्या कर दी।
पुलिस को करना पड़ा आक्रोश का सामना
उधर, सोमवार की दोपहर में घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग कबूतरखाना इलाके में जमा हो गए और रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पंढरीनाथ पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यहां आक्रोशित लोगों ने उन्हें घटना को लेकर जमकर खरी-खोटी सुना दी। पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर मशक्कत के बाद लोग माने और वापस अपने घरों को लौट गए।
पुलिस ने इन पर दर्ज किया प्रकरण
पुलिस ने जांच के बाद गोलू निवासी अनारबाग, रानीपुरा, रिजवान लाला निवासी छोटी खजरानी, शानू उर्फ इमरान निवासी अनारबाग, रानीपुरा, मुजम्मिल, गुलाम नबी, गुलाम रसूल, फिरोज, बादशाह सभी निवासी झोपड़पट्टी, कबूतर खाना, मोनू निवासी अनार बाग, रानी पुरा, साहिल निवासी अनारबाग, रानी पुरा और आबिद निवासी कबूतर खाना और अन्य पर केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 452, 294, 323, 146,147, 148, 149, 427 एवं 506 के तहत केस दर्ज किया है।