शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर 22 लाख लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर / सतना। जिले में दिनदहाड़े हुई मुनीम की हत्या एवं 22 लाख की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसको लेकर जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में यूपी के शूटर शामिल थे। वारदात की योजना सतना केंद्रीय जेल में बनी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
मामले की जानकारी देते हुए सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर के सर्किट हाउस चौराहे के समीप सेंट्रल बैंक के सामने 6 मार्च को दिनदहाड़े गोली मारकर शराब कंपनी के मुनीम की हत्या और 22 लाख रुपए की लूट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में मनीष सिंह पिता अमरजीत उर्फ उमेश बरगाही (24) , गौरव सिंह बरगाही पिता सतीश सिंह बरगाही (28), दीपनारायण उर्फ दीपक पिता आदित्य पांडेय (32) शामिल हैं। एसपी ने बताया कि ये तीनों सहयोगी की भूमिका में थे, आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि मनीष सिंह ने जेडी और यूपी से आए उसके शूटर साथियों को रैगांव स्थित अपने घर में ठहराया था। उनके खाने-पीने का बंदोबस्त गौरव बरगाही ने किया था जबकि दीपनारायण ने रैकी में मदद की थी और घटनास्थल पर पीछे से सपोर्ट के लिए मौजूद था।
8 आरोपी अब भी हैं फरार
जानकारी में बताया गया है कि वारदात में कुल 11 आरोपी शामिल थे। जिनमें सतना के 2 आरोपी राहुल जायसवाल (22) दीपक सिंह पटेल उर्फ दीपू (28) निवासी कुर्मिहा टोला रामपुर बाघेलान अभी फरार हैं। लूट की वारदात को अंजाम देने 6 अपराधी यूपी के केराकत जौनपुर से आए थे। इन सबको जिलेदार उर्फ जेडी यादव पिता मुरली यादव (35) निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश है। उसने अपने साथी सुभाष यादव 35 वर्ष, शिवम उर्फ पोनू 23 वर्ष जौनपुर, आनंद सागर यादव निवासी उसरापुर जौनपुर, नीलेश उर्फ नीलू यादव22 वर्षऔर अभिषेक निषाद 23 वर्ष निवासी बंबावन देवरिया जौनपुर को सतना बुलाया था।
सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस
एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे जिसमें 2 और 3 मार्च को कैश वैन के साथ एक स्विफ्ट डिजायर नजर आई। जिसके बारें में पतासाजी करने पर पता चला कि उक्त कार रैगांव में मनीष सिंह के यहां देखी गई है। जिसके बाद पुलिस मनीष सिंह तक पहुंची और आगे की कड़ियां जुड़ती गईं। सतना पुलिस जेडी समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी करने जौनपुर पुलिस के सहयोग से जौनपुर में उनकी तलाश कर रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।