कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा को जान से मारने की धमकी

कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा को जान से मारने की धमकी

जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चुनाव प्रचार के लिए उन्हें बरगी विधानसभा का दायित्व सौंपा गया है, जिसके चलते वह बरगी विधानसभा में प्रचार कर रहे हैं। बीती रात 3:38 पर बरगी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज सिंह लोधी के निजी मोबाइल 9893007360 से सौरभ शर्मा के निजी मोबाइल पर फोन आता है जिसमें बात करने पर भाजपा प्रत्याशी नीरज सिंह के भाई अनुराग सिंह बात करते हुए कहते हैं कि चुनाव प्रचार में बरगी में मत दिखना उसके 2मिनिट बाद उनके किसी साथी के फोन 9111828482 से दोबारा फोन आता है, जिसमें पूछने पर वह कहते हैं कि मैं गोलू सिंह बोल रहा हूं और धमकाते हुए कहते हैं जान से मार दूंगा और लाश भी नहीं मिलेगी।

जिसकी शिकायत करते हुए सोमवार को कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सम्मति सैनी सहित बरगी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव की लीगल सेल के लोगों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत करते हुए ज्ञापन सोपा गया साथ ही साथ चुनाव आयोग के वर्ष अधिकारी को सर्किट हाउस में लिखित शिकायत दी गई।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा मांग की गई है गोलू सिंह जैसे आपराधिक छवि रखने वाले व्यक्ति को चुनाव में खुला छोड़ देना सही नहीं है इस पर 18 आपराधिक मामले चल रहे हैं जिसे 24 घंटे के भीतर जेल भेजा जाए और या जिला बदर की कार्यवाही की जाए कांग्रेस पार्टी के 24 घंटे के अल्टीमेटम में अगर पुलिस विभाग और चुनाव आयोग मामले को गंभीरता से नहीं लेता और कार्रवाई नहीं करता है तो हजारों की संख्या में समूची कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शहपुरा से लेकर बेलखेड़ा तक शांति मार्च का ऐलान किया है।