हजार बिस्तर का खुलेगा मेन गेट, एचओडी की बढ़ाईं जिम्मेदारी

हजार बिस्तर का खुलेगा मेन गेट, एचओडी की बढ़ाईं जिम्मेदारी

ग्वालियर। जीआरएमसी के विभिन्न विभाग के एचओडी को अब मरीज के उपचार से लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं में भी सहयोग करना होगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो एचओडी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया है की मरीजों की एंट्री अब हजार बिस्तर के मेन गेट से होगी और यह गेट शीघ्र खोला जाएगा।

ईसी शुक्रवार को होने के बाद शनिवार को डीन डॉक्टर अक्षय निगम ने दोपहर 12 बजे से अस्पताल के विभिन्न विभाग के एचओडी की बैठक ली, एक घंटे तक चली इस बैठक में डीन अलग ही अंदाज में नजर आए और एचओडी से साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि अस्पताल में संसाधन व सुविधा बढ़ा दी गई हैं इसलिए अस्पताल में आने वाले मरीज के उपचार के साथ ही छात्रों की पढ़ाई संबंधी कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अगर ऐसा हुआ तो अब कार्रवाई होगी।

वहीं दूसरी ओर उन्होंने विभागाध्यक्षों पर इस बार मरीजों के उपचार से लेकर उनके विभाग के व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने जैसे की सफाई सहित अन्य समस्याओं की जिम्मेदार संभालनी होगी। साथ ही डीन ने विभागाध्यक्षों से उनके विभाग का लगभग सभी जिम्मेदारी देखनी होंगी। इसके साथ ही चिकित्सकों एवं स्टाफ के लिए अब प्रबंधन ठेकेदार के माध्यम से पास जारी करेगा इसकी जिम्मेदारी प्रबंधक डॉक्टर मेवाफरोश को प्रदान की गई है।

सीएम हेल्पलाइन, दो दिन में युद्धस्तर पर होगा कार्य

अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीज कभी स्ट्रेचर के लिए तो कभी उपचार के लिए परेशान होते रहते इसी की वजह से सीएम हेल्प लाइन की काफी शिकायतें बढ चुकी हैं। जिसको लेकर अधिकारियों को कई बार नाराजगी का सामान भी करना पड़ा है। सीएम हेल्पलाइन को लेकर बैठक में फैसला लिया गया है दो दिन में युद्धस्तर पर कार्य होगा जिससे हेल्पलाइन के मामले समाप्त हों। इसकी जिम्मेदारी अस्पताल के प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक पर सौंपी गई है।