लक्जरी कार में घूम-घूमकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरफ्तार

लक्जरी कार में घूम-घूमकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले गिरफ्तार

जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में स्थित कछपुरा ब्रिज के नीचे लक्जरी कार में घूम- घूमकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले कुख्यात सटोरियों के साथी को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, एएसपी क्राइम समर वर्मा के निर्देशन में टीमें लगातार क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों पर नजर रखी हुई है। निर्देश पर सीएसपी कोतवाली रीतेश कुमार शिव के नेतृत्व में लार्डगंज और क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी।

एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की रात क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि एक युवक बिना नंबर की लक्जरी कार में क्रिकेट का सट्टा घूम-घूमकर खिला रहा है। सूचना पर टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश पर टीम कछपुरा ब्रिज के नीचे पहुंची और आरोपी को कार में बैठाकर सट्टा खिला रहा था। कार में ब्लेक फिल्म लगी थी, चालक को कार से उतारा और उससे पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम गोरखपुर अनीता रेसीडेंसी निवासी राजेश परवानी बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर 2 कीमती मोबाइल, नकद 15 हजार 500 रुपए और 7 यूनाईटेड अरब अमीरात की करेंसी रखी मिली। मोबाइल के वाट्सएप में परवानी गु्रप में 8 प्लेयर सट्टा खेलने वालों के मोबाइल नंबर और उनके नाम मिले।

22 फरवरी 2022 से अब तक का मिला रिकार्ड

आरोपी के मोबाइल की जांच की गई, जिसमें वाट्सएप चेट में 22 फरवरी 2022 से लेकर 12 अक्टूबर 23 तक क्रिकेट खिलाने के लिए प्लेयर्स को आईडी प्रदान किए जाने के संबंध में लेखा जोखा मिला है। क्रिकेट सट्टे के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें दो साल से क्रिकेट सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की।

कुख्यात सटोरियों से आईडी लेकर खिलाता था सट्टा

आरोपी राजेश परवानी ने बताया कि वह कमीशन पर आईडी एवं मास्टर आईडी लेकर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को देता है। उसे मास्टर आईडी कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री उसका भाई संजय खत्री, संजय सनपाल और भोपाल का सटोरिया राकू गोपाल द्वारा दी गई थी। उनसे रुपए का लेन देन फोन पर बात करके कराया जाता था। आरोपी के पास से दो मोबाइल, साढ़े 15 हजार रुपए यूनाईटेड अरब अमीरात की करेंसी और बिना नंबर की क्रेटा जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सटोरिए संजय खत्री, दिलीप खत्री, संजय सनपाल, राकू गोपाल की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि संजय और दिलीप खत्री भाई है, जबकि संजय सनपाल सटोरियों के सरगना सतीश सनपाल का भाई है।