ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों को देना पड़ा जुर्माना
ग्वालियर। यातायात पुलिस ने बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीएस सैय्याम के नेतृत्व में मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। चेकिंग सायं 4 बजे से फूलबाग चौराहा और कलेक्ट्रेट पर चली। ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगा होने, रजिस्ट्रेशन प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ भी लिखा होने और गाड़ी पर हूटर लगा होने पर वाहन चालकों से गाड़ी खड़ी करवा ली। लोगों ने चालान से बचने के लिए इधर-उधर फोन लगाकर पुलिस से बात भी कराई, मगर पुलिस ने कहा कि मजिस्टेÑट चेकिंग है, जुर्माना तो देना ही पड़ेगा। सीजेएम ने जिन गाड़ियों पर हूटर लगे थे, उनके मालिकों से गाड़ी के दस्तावेज मंगवाकर चेक किए। चेकिंग के दौरान एक कार क्रमांक एमपी 09 सीआर 1257 आई। कार पर हूटर लगे थे, जिस पर पुलिस ने गाड़ी साइड में खड़ी करवा ली। सीजेएम ने हूटर निकालने के निर्देश दिए। आरक्षकों द्वारा वाहन चालकों के मुंह की चेकिंग मशीन के जरिए की गई।
बाइक पर बैठे तीन लोगों का रोका, समझाइश देकर छोड़ा
ट्रैफिक पुलिस ने बाइक पर जा रहे तीन लोगों को रोका, लेकिन इनके द्वारा माफी मांगने पर जाने दिया गया। एक व्यक्ति ने चालान के तौर पर 2 हजार रुपए का नोट दिया तो पुलिस ने कहा कि नोट बंद हो गया है। तब व्यक्ति ने पांच-पांच सौ रुपए के नोट निकाल कर दिए।