कार्यसमिति में आने वालों को खिलाएंगे घुटमा आलू-पूड़ी व बाजरे की स्पेशल खीर
ग्वालियर। भाजपा प्रदेश कार्य समिति में आने वाले 1800 अतिथियों के लिए ग्वालियर में विशेष स्वागत की तैयारियां कर ली है। यहीं कारण है कि अतिथियों को ग्वालियर अंचल की पहचान घुटमा आलू व पूड़ी के साथ बाजरे की स्पेशल खीर के अलावा एक दर्जन से ज्यादा व्यंजन खिलवाए जाएंगे। हालांकि बैठक के एक दिन पहले केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां देखी। रविवार को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अतिथियों को सुबह के नाश्ते में ब्रेड, पोहा, जलेबी, आलू बड़ा के साथ चाय-कॉफी मिलेगी।
इसके बाद 100-100 के गाले में भोजन में घुटमा आलू-पूड़ी, दाल फ्राई-मखानी, दहीबड़ा, पालक पनीर, मिक्स वेज, बाजरे की खीर के साथ 10 तरह की रोटियां व कई तरह के चावल परोसे जाएंगे। वहीं शाम को समापन सत्र के साथ कचौरी,मिक्स पकौड़ा व चाय- कॉफी दी जाएगी। वहीं ज्यादातर अतिथि 20 अगस्त की सुबह आकर शाम को चले जाएंगे,लेकिन एक दिन पहले आने वाले अतिथियों को सर्किट हाउस, होटल में बुक कमरों में ठहराने की शुरूआत की जा चुकी है।
शाह बैठक के साथ संपर्क अभियान में होंगे शामिल
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड का लॉच करने के बाद 3:35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और 4 बजे जेयू के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5:20 बजे पिन्टो पार्क गायत्री नगर में संपर्क अभियान में व शाम 5.50 बजे होटल आदित्याज में बैठक में भाग लेकर शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।