इस बार भाजपा के रथ पर शिवराज सहित मप्र के 10 चेहरे
विशेष रथों में सोफा-कम- बेड, हाइड्रोलिक लिμट, मंच-माइक, टीवी, किचन और बाथरूम की सुविधा भी
भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की निकलने वाली पारंपरिक जन आशीर्वाद यात्रा इस बार बदले हुए स्वरूप में है। चुनावी नैया पार लगाने के लिए यात्रा के रथों पर इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्यप्रदेश के 10 नेताओं के चेहरे होंगे। ''फिर इस बार भाजपा सरकार'' नारे के साथ ये 5 यात्राएं 18 दिन में 10 हजार किलोमीटर से लंबा रास्ता तय करेंगी। यात्रा के लिए सर्व सुविधायुक्त विशेष लग्जरी वाहनों को रथ का स्वरूप दिया गया है। इन विशेष रथों के भीतर खान-पान, आराम और अत्याधुनिक संचार साधन के साथ चुनावी सभाओं के लिए व्यवस्थाएं भी जुटाई गई हैं। भाजपा संगठन ने जन आशीर्वाद यात्रा के लिए मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय टोली गठित की है, जो पांचों रथ यात्रा का समन्वय करेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इन रथों पर मंच-माइक के साथ आराम और खान-पान की व्यवस्था भी की गई है। भाजपा ने इस बार इन वाहनों को किराए पर मंगवाया है। टोली के सदस्य और पिछली सभी यात्राओं में शामिल रहे अश्विनी राय कहते हैं कि रथ में 7 लोग आराम से बैठ सकेंगे। इस बार ये रथ कम समय में ज्यादा विधानसभाओं तक पहुंचेंगे। 3 सितंबर को हरी झंडी 7 विशेष रथ तैयार 18 दिन में 10 हजार 600 किमी यात्रा 210 विधानसभाओं तक पहुंचेंगे
हाइड्रोलिक लिμट पर मंच
रथ की छत पर हाइड्रोलिक लिμट लगी है जिस पर खड़े होकर 2-3 नेता चुनावी सभा को संबोधित कर सकेंगे। गेट से घुसते ही 3-सीटर सोफा और साइड में एक चेयर लगी है। सामने की तरफ बड़ा टीवी और इंटरकाम भी लगाया गया है। वाहन में जैसे ही अंदर प्रवेश करेंगे तो साइड में गैस स्टोव, माइक्रोवेव वाश बेसिन, फ्रिज और सामान रखने के लिए सेल्फ की व्यवस्था की गई है।
मोदी, नड्डा के अलावा ये 10 चेहरे
रथ के बाहरी हिस्से पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मध्यप्रदेश के 10 दिग्गज नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, वीरेंद्र कुमार, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और कविता पाटीदार के फोटो हंै।
\रथ के चारों ओर लगी हैं सर्च लाइट और कैमरे
रथ के चारों ओर सर्च लाइट, कैमरा और लाउड-स्पीकर भी लगाए गए हैं। कैमरों के जरिए बाहर जमा भीड़ सहित सभा के सारे दृश्य रथ के भीतर लगे 2 टीवी पर देखे जा सकेंगे। रथ में सुरक्षा संबंधी फीचर भी रखे गए हैं। बाथरूम की सुविधा भी वाहन के भीतर रखी गई है। इसके अलावा अन्य आधुनिक सुविधाएं भी वाहन में हैं।