यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है, कांग्रेस को जिताएं : देवेन्द्र
ग्वालियर। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन में पार्टी की साधारण सभा की बैठक में संकल्प लिया गया कि कांग्रेस घर-घर दस्तक देगी और पोंिलंग बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का संकल्प लिया। बैठक में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह उनके जीवन का आखिरी चुनाव है, आप लोगों ने जिस ताकत के साथ कांग्रेस की महापौैर को जिताया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जितवाने के लिए कमर कस लें। इस चुनाव के बाद मैं अपना पद छोड़ दूंगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव मेरे लिए आखिरी है, इसलिए पार्टी को आप लोग जितवाने के लिए जुट जाएं। टिकट न मिलने से खफा देवेन्द्र शर्मा बैठक में व्यथित मन से मौजूद थे, उनकी व्यथा भाषण में सामने भी आई।
राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, विधायक सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ सिंह कुशवाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के लिए जुटने की अपील की। इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने नोट बंदी पर कहा कि आप लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए आए क्या? पाठक ने कहा कि हम सभी मिल जाएं तो भाजपा की जीत को रोका जा सकता है। बैठक का संचालन महाराज सिंह पटेल ने किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, इस्माइल खां पाठन, पट्टू पांडेय, जेएच जाफरी, सरमन राय, योगेन्द्र सिंह तोमर, संतोष सिंह कुशवाह, सुरेन्द्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
सीनियर नेता नहीं दिखे बैठक में
इस बैठक में पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेन्दु शुक्ल और टिकट के दावेदार रामसेवक सिंह गुर्जर नजर नहीं आए। इनकी गैर मौजूदगी की पुष्टि महाराज सिंह पटेल ने भी की।