रियल स्टेट के लिए यह गोल्डन पीरियड है
इंदौर। देशभर के सदस्यों की विशेष उपस्थिति में शुक्रवार को क्रेडाई (कंफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसो. ऑफ इंडिया) की इंदौर शाखा द्वारा शहर में पहली बार इंदौर कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसके तहत इंदौर महापौर भार्गव, क्रेडाई संस्था के प्रमुख मनोज गौर (क्रेडाई नेशनल चेयरमैन), बोमन ईरानी (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट), शेखर पटेल (क्रेडाई नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट), अनुज पूरी (चेयरमैन एनरॉक) एवं करन सिंह सोढ़ी (हेड अल्टरनेटिव इंडिया, जेएलएल ने अलग-अलग सेशन में स्पीच के माध्यम से अपने विचार साझा किए।
कॉन्क्लेव में इंदौर: द नेक्स्ट बिग डेस्टिनेशन फॉर आई टी एंड कमर्शियल रियल एस्टेट, हाउसिंग एंड रेसिडेंशियल डेवलपमेंट एवं आइडियाज एक्सचेंज पालिसी एन्ड इज ऑफ बिजनेस फॉर द राइजिंग सिटी ऑफ इंदौर विषयों पर व्याख्यान सेशन हुआ। इसके बाद क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवॉर्ड सेरेमनी और गाला नाईट के साथ इस एक दिनी आयोजन का समापन हुआ। देर शाम हुई अवॉर्ड सेरेमनी में क्रेडाई सदस्यों के परिवारजन भी सम्मिलित हुए एवं द स्टोरीटेलर म्यूजिकल बैंड की रंगारंग प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।
क्रेडाई इंदौर के चेयरमैन गोपाल गोयल व प्रेसिडेंट निर्मल अग्रवाल ने कॉन्क्लेव के बारे में बताया कॉन्क्लेव के माध्यम से समय की जरूरत अनुसार अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाते हुए आगे बढ़ने हेतु अनेक संभावनाएं सामने आई है। क्रेडाई इंदौर गोल्डन ब्रिक अवार्ड सेरेमनी के तहत 14 केटेगरी के तहत 114 नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे, जिसमें से प्रत्येक केटेगरी में विनर व रनर अप रूप में 28 श्रेष्ठ प्रोजेक्ट को सम्मानित किया गया।
भरोसेमंद संस्था के रूप में पहचान बनाई
क्रेडाई एमपी वाइस प्रेसिडेंट विजय गांधी एवं क्रेडाई इंदौर यूथ विंग कमेटी के कन्वेनर आशीष गोयल ने बताया कि इंदौर क्रेडाई रियल एस्टेट डेवलपर्स एवं भवन निर्माताओं के साथ ही ग्राहकों के हित में कार्यरत संस्था है जो अपनी पारदर्शिता, सही दाम, ग्राहक हितैषी गुणवत्तापूर्ण कार्य, समयनिष्ठा और बेहतर ग्राहक सेवाओं हेतु जानी जाती है। शहरवासियों को उनकी पसंद और क्षमता के अनुरूप घर, विला, प्लॉट, बंगलो, व कमर्शियल प्रॉपर्टी के कई विकल्प उपलब्ध करवाते हुए इंदौर क्रेडाई ने शहरवासियों के बीच एक भरोसेमंद संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
जीवन में आए हैं बदलाव
क्रेडाई की वजह से लोगों के जीवन में कई बदलाव आए हैं। मुझे फख्र है कि हम ऐसे पेशे से जुड़े हैं, जो लोगों को आशियाना बनाकर देता है। लोगों का सपना होता है अच्छा घर और हम उसे दिल से बनाकर देते हैं। -मनोज गौर
क्रेडाई के नेशनल चेयरमैन यह समय रिलय स्टेट के लिए स्वर्णिम काल के समान है। रियल स्टेट में अप और डाउन तो चलता ही रहता है, पर आने वाला समय क्रेडाई से जुड़े सभी लोगों के लिए यादगार होने वाला है। हम लोगों के सपने साकार करने का काम करते हैं। इंदौर में बहुत शानदार आयोजन हुआ है मैं इसके लिए टीम को बधाई देता हूं। - बोमन ईरानी, क्रेडाई के नेशनल प्रेसिडेंट.