यह है हमारे शहर की कानूून व्यवस्था का हाल, थाने में सरेआम चले लात, घूसे, पत्थर
ग्वालियर। शहर की कानून व्यवस्था का क्या हाल है, इस बात का अंदाजा कंपू थाना कैम्पस में लहूलुहान हुए घायलों की हालत देखकर लगाया जा सकता है। जहां ललितपुर कॉलोनी के जाटव मोहल्ला में रहने वाले भानू परिक्रमा और मोनू पिप्पल के परिवार में मंगलवार को विवाद हो गया था। इस विवाद में पुलिस भानू के पिता को गिरफ्तार कर कंपू थाने लाई तो उनके परिजन भी साथ आ गए। तभी पहले से थाने में मौजूद दूसरे पक्ष ने पुलिस के सामने भानू परिक्रमा, उसके चाचा राजेन्द्र राठी व ध्रुव राठी की लाठी डंडों से मारपीट कर दी, जिसके बाद लहूलुहान हालत में घायल थाने में न्याय की गुहार लगाते रहे। पुलिस ने इस प्रकरण के बाद दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई करते हुए मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसमें भानू परिक्रमा की शिकायत पर मोनू, रवि हर्षित और विनोद एवं मोनू पिप्पल की शिकायत पर भानू, राजेन्द्र व राहुल के खिलाफ कायमी की है।
एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो पक्षों में विवाद हुआ था, थाने में शिकायत करने के दौरान आपस में भिड़ गए। हमने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। -सुरेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी कंपू
आपके द्वारा थाने के भीतर हुई मारपीट का मामला संज्ञान में लाया गया है, मैं इस मामले को दिखवाता हूं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर