यह भाजपा के विश्वास का अभिनंदन...आभार इंदौर
इंदौर। विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का मां अहिल्या की नगरी इंदौर में एक विशाल और भव्य रोड शो हुआ। इस रोड शो का मुख्य उदेद्शय चुनाव में भाजपा सरकार के सभी विधायकों को प्रचंड बहुमत से जिताने और सरकार बनाने के लिए जनता का आभार प्रकट करना था। मुख्यमंत्री यादव ने बड़ा गणपति के आशीर्वाद से रोड शो का शुभारंभ तो माता अहिल्या के चरणों में नमन कर इसका समापन किया। इसके अलावा सीएम यादव ने इंदौर में 350 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण का रिमोट का बटन दबा कर शिलान्यास किया।
बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में जन आभार यात्रा के तहत बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक करीब 1.5 किमी लंबा रोड शो किया। यह करीब 2 घंटे में राजवाड़ा पहुंचा। राजवाड़ा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा नहीं भाजपा के विश्वास का अभिनंदन है। इंदौर का अपना जज्बा है, जो करता है, हट कर करता है। स्वच्छता में सात बार नंबर वन बना है, अब ट्रैफिक में भी नंबर वन बनेगा। अब एलिवेटेड ब्रिज की सौगात मिल रही है। आने वाले समय में धार, पीथमपुर, देवास, उज्जैन के लिए इंदौर को बड़ी भूमिका निभाना है।
भाजपा सरकार की शहर को पहली बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में सिंगल क्लिक के माध्यम से शहर में 350 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया। मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह शहर को पहली बड़ी सौगात है। एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक होगी तथा जनता को जाम से निजात मिलेगी। 350 करोड़ की लागत से बनने वाला कॉरिडोर एमआर 9 जंक्शन से शुरू हो कर होलकर कॉलेज के पहले तक बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 7.43 किमी रहेगी तथा चौड़ाई 15.5 मीटर रहेगी। एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का काम अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया गया है।
शहरवासियों को बड़ी सौगात
प्रदेशवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सीएम मोहन यादव ने मां अहिल्या के शहर इंदौर में 350 करोड़ की लागत से बनने वाले 6.67 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन कर शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है। कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय प्रशासन मंत्री, मप्र सरकार