नाबालिग से गैंगरेप का तीसरा आरोपी मुरैना से गिरफ्तार, एक का मकान तोड़ा
ग्वालियर। भंवरपुरा थाना अन्तर्गत नाबालिग आदिवासी बच्ची से कट्टे की नोक पर गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी पुलिस की कस्टडी में आ चुके है। इनमें से दो को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया है, से दोनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वहीं आरोपी बंटी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसका मकान जमींदोज कर दिया है। इस प्रकरण में दो आरोपी बंटी और संजीव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, इसके बाद तीसरे को पुलिस मुरैना से गिरफ्तार कर लाई है। जबकि पीड़ित परिवार को धमकाने वाला एक आरोपी अब भी फरार है।
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आशीष कुमार राठौर एवं एडीपीओ श्रीमती नैन्सी गोयल ने बताया कि फरियादिया ने थाने में पहुंचकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। फरियादिया ने बताया कि रात 12 बजे की बात है, बड़ी लड़की अपने भाई के साथ जिसकी उम्र लगभग 10 साल है, के साथ लघुशंका करने के लिए अपने घर से बाहर निकली थी। वह, पति और बच्चे घर में सो रहे थे। लड़के और लड़की की चिल्लाने की आवाज आने पर जब वह घर से बाहर निकले तो घर के सामने ही तीन अनजान व्यक्ति खड़े है तथा जिनमें से दो बेटी को पकड़े हुए है और एक लड़के को पकड़ने हुए था।
मैंने व पति ने उन लोगों से अपने बच्चों को छोड़ने की बात कही तो उन तीनों ने मिलकर डण्डे से मारपीट कर दी। एक व्यक्ति ने कट्टा निकालकर मेरे पति की छाती पर रख दिया और बोले अगर जैसा हम कह रहे है वैसा करो नहीं तो अभी सभी को जान से खत्म कर देंगे और इसके बाद उन तीनों ने बच्ची के साथ गलत काम किया। इतने में पड़ोसी के आने तीनों ने धमकी दी कि अगर ये बात किसी को बताई या पुलिस में रिपोर्ट की तो तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। फिर वे चले गए। सुबह 100 नंबर पर फोन लगाया तो कुछ देर बाद थाना भंवरपुरा की पुलिस पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने ले गई। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी बंटी गुर्जर एवं संजीव गुर्जर को 1 फरवरी 2024 को गिरफ्तार किया। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पुलिस अभिरक्षा हेतु पेश किया गया। जहां से आरोपियों को 4 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।
खदान मालिक के आरोपी बेटे से पूछताछ शुरू
नाबालिग आदिवासी बच्ची से गैंगरेप करने वाले चौथे आरोपी आकाश को पुलिस ने मुरैना से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस को बाइक भी मिली है। यह वही आरोपी है जिसके पिता की खदान पर पीड़ित परिवार काम करता था।
बंटी का मकान तोड़ा
बताया गया है कि आरोपी बंटी गांव में धौंस धपट जमाता था इसके साथ ही उसने वन विभाग की जमीन पर मकान बना रखा था। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद प्रशानिक स्तर उसके मकान की जांच कराई गई आरोपी का मकान वन विभाग की भूमि पर बना पाया गया। ऐसे में प्रशासन और वन विभाग की टीम द्वारा पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी बंटी गुर्जर के मकान को जमींदोज कर दिया गया।
आरोपियों का निकला क्रिमिनल रिकॉर्ड
गैंगरेप करने वाले आरोपियों में तीन का आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी पुलिस को मिली है। इस मामले में नामजद बंटी गुर्जर, संजीव और फरार जंडेला के नाम पर थाने में पहले से मुकदमे दर्ज है। पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चौथे की तलाश जारी है, जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।