चार सूने घरों, एक वर्कशॉप और वाहन को चोरों ने बनाया निशाना
इंदौर। चोरों ने अलग-अलग स्थानों पर चार सूने घरों को निशाना बनाया और नकदी व जेवरात सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
खड़े ट्रक से हजारों का डीजल चोरी उधर, किशनगंज इलाके में खड़े ट्रक से हजारों रुपए का डीजल चोरी हो गया। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। फरियादी रंजीत नायर का ट्रक पिगडंबर में एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर ही खड़ा था, उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने डीजल के 10 से 80 लीटर डीजल चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश चोरी करते हुए नजर आए हैं। सूत्रों का कहना है बदमाशों की धरपकड़ भी हो गई है। उनसे अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।
केस-1 स्कीम नंबर 78 में रहने वाले अशोक कुमार मिश्रा के यहां चोरी की घटना हुई। दर्ज कराई रिपोर्ट में अशोक कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि चोर अलमारी में रखे सोने का हार, दो मंगलसूत्र, 4 अंगूठियां, ब्रेसलेट और नकदी चुरा कर ले गए। लसूड़िया पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।
केस-2 फरियादी हनीफ पिता मोइनुद्दीन निवासी मेवाती मोहल्ला के घर का ताला तोड़कर चोर जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। पुलिस के मुताबिक चोर कितने का माल ले गए हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केस-3 चोरी की एक अन्य घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में हुई। फरियादी अभय पिता हरीशचंद्र तिवारी निवासी बैंक कॉलोनी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर दो लाख के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। अन्नपूर्णा पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।
केस-4 इसी प्रकार मल्हारगंज थाना अंतर्गत सुभाष मार्ग पर नगर निगम की वर्कशॉप में चोरी की घटना हुई। प्रिया रोहित श्रीवास की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक चोर वर्कशॉप से लोहे का सामान चुरा कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केस-5 फरियादी सीमा पति मनीष कुमार निवासी श्रद्धा सबूरी कॉलोनी के घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लगभग 3 लाख का माल चुरा कर ले गए। फरियादी सीमा ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित देवास में रहने वाली बड़ी बहन के यहां गई थी, लौटी तो चोरी का पता चला। द्वारकापुरी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।