बेटी का एडमिशन कराने गए व्यापारी के घर से चोरों ने एक लाख सहित 25 तोले के जेवर किए पार
ग्वालियर। बेटी का एलएलबी में चयन होने के बाद उसे कॉलेज में दाखिला दिलाने गए कारोबारी के घर शातिर चोरों ने धावा बोलकर दस लाख रुपए का माल पार कर दिया। घटना यूनिवर्सिटी थाना के अन्तर्गत आने वाली पॉश कॉलोनी पटेल नगर की है। जहां चोरी की जानकारी कारोबारी को बुधवार की सुबह गुजरात से वापस आने पर लगी। इसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विश्वविद्यालय थाना के पटेल नगर स्थित जे 77 ए में रहने वाले संजीव जैन व्यापारी है उनका स्टेशनरी का कारोबार है। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी का हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद स्थित निरमा कॉलेज में सिलेक्शन हुआ था। जिसके चल संजीव जैन अपने पूरे परिवार के साथ बीती 15 जुलाई को छोटी बेटी को छोड़ने ट्रेन से गुजरात गए हुए थे। वह बुधवार की सुबह गुजरात से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का हर दरवाजा टूटा हुआ है साथ ही घर में रखी नगदी व उनकी पत्नी के सोने के रोजाना उपयोग में आने वाले जेवर गायब हैं। घर में हुई चोरी का पता चलते ही कारोबारी ने फौरन पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मां को जीजा के घर छोड़ गए थे
पीड़ित ने बताया कि घर में वह अपनी पत्नी व बेटी और मां साथ में रहते हैं, बेटी के एडिमशन के लिए जाते समय वह वृद्ध मां को अपने जीजा के घर छोड़ गए थे और वापस आने पर चोरी की जानकारी लगी।
यह सामान गया चोरी: एक लाख रुपए नगदी, 4 सोने की चेन, कान की झुमकी, हाथ चूड़ी, कान के सुई धागे, एक पुश्तैनी चेन, एक सोने का हार सहित अन्य सोने के जेवर।
पड़ोसी ने बताया घर में हुई थी खटरपटर
चोरी का पता चलते ही खबर आसपास के सभी लोगों में फैल गई जिसके बाद पीड़ित को पड़ोस में रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि 17-18 की दरमियानी रात आपके घर से काफी देर तक तोड़ फोड और खटरपटर की आवाज आ रही थी।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे 4 संदिग्ध
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जो कि घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं लेकिन वापस निकलते के फुटेज अभी पुलिस को नहीं मिले है।
सिटी सेंटर में एक कारोबारी के घर चोरी की घटना हुई है, फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। -मनीष धाकड़, टीआई विवि थाना