बेटे की शादी का कर्जा चुकाने बन बैठा चोर
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एक फैक्ट्री मालिक के 4 लाख रुपए हुए चोरी के मामले में उन्हीं के यहां काम करने वाले एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बेटे की शादी का कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की थी। दरअसल कर्जदारों के लगातार तकादे से वह काफी दबाव में था। इसी दबाव के चलते वह अपराध कर बैठा।
टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया- ऋषभ दोषी ने पिछले दिनों रिपोर्ट की थी। वह अपनी फैक्ट्री के लिए घर से निकल रहे थे। उनकी कार में एक बैग रखा था, जिसमें 4 लाख रुपए रखे थे। कार ड्राइवर राजेंद्र पंडित चला रहा था। उन्होंने घर पहुंचकर बैग चेक किया तो 4 लाख रुपए नहीं मिले। मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV से मिला सुराग पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो ड्राइवर राजेंद्र पंडित ही कार के अंदर से कुछ सामान निकालता हुआ दिखाई दिया। आरोपी ड्राइवर से पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उससे चोरी किए हुए पैसे भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पिछले महीने उसके बेटे की शादी हुई थी, जिसमें उस पर कर्जा हो गया था... उसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने चोरी की है।