हजार बिस्तर अस्पताल में चोर गैंग सक्रिय, सुरक्षा टीम गुटखा वालों में व्यस्त

हजार बिस्तर अस्पताल में चोर गैंग सक्रिय, सुरक्षा टीम गुटखा वालों में व्यस्त

ग्वालियर। शिवपुरी से अपने पिता को दिखाने आया व्यक्ति जब पर्चा बनवाने की लाइन में लगा, इसके बाद जैसे ही वह पर्चा बनने के बाद निकला तो उसके होश उड़ गए, उसकी जेब में रखा पर्स गायब था। वह अपने पिता के इलाज के लिए पैसे लेकर आया था, चोरों की गैंग उसकी जेब में रखा पर्स लेकर रफू चक्कर हो गई। यह केवल एक मामला नहीं है, ऐसे कई मामले इन दिनों हजार बिस्तर के अस्पताल में सामने आ रहे हैं। इस अस्पताल में इन दिनों चोर गैंग सक्रिय हो गई हो और इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

दूसरी ओर अस्पताल के जिम्मेदारों के साथ ही सुरक्षा टीम का इस ओर ध्यान नहीं है। सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही के कारण इस गैंग के हौसले बुलंद हो चुके हैं। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल भी हुआ है जिसमें चोर बड़ी सफाई से ओपीडी में लाइन में लगे एक व्यक्ति के पास जाकर लग जाता है और बैग की आड़ में लाइन में लगे एक व्यक्ति की जेब में रखा पर्स पार करके बिना किसी डर के गेट से बाहर निकल जाता है। अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन सुरक्षा गार्डों पर है, उन्हें इन दिनों अस्पताल के जिम्मेदारों ने सफाई व्यवस्था बेहतर रखने को लेकर गुटखा थूकने वालों पर कार्रवाई में लगा रखा है यह लोग सुरक्षा की जगह बस यही देखते रहते हैं कि कोई व्यक्ति गुटखा खा तो नहीं रहा है या फिर जेब में रखकर नहीं लाया है। सुरक्षा टीम द्वारा गुटखा थूकने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही उनसे सफाई भी कराई जा रही है।

ओपीडी के समय रहते हैं अधिक सक्रिय

वैसे तो यह चोर गैंग पूरे अस्पताल में शिकार की तलाश में घूमती रहती है, लेकिन इस गैंग के लोग ओपीडी के समय अधिक सक्रिय रहते हैं। ओपीडी के समय दवा विंडो या फिर पर्चे बनने की लाइन में अधिक भीड़ रहती है और यहां पर आसानी से अपना काम कर लेते हैं इनके कुछ लोग वार्डों में घूमते रहते हैं। प्रबंधन इस प्रकार के लोगों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है। इससे पहले जब माधव डिस्पेंसरी में ओपीडी चलती थी तब भी इस प्रकार की घटनाएं आए दिन सामने आती थीं।