हर 50 परिवार पर होगा एक जन सेवा मित्र, प्रदेशभर में इनकी संख्या होगी तीन लाख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान की कई घोषणाएं

हर 50 परिवार पर होगा एक जन सेवा मित्र, प्रदेशभर में इनकी संख्या होगी तीन लाख

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अब हर पचास परिवार में एक जन सेवा मित्र होगा। इससे इनकी संख्या 9 हजार से बढ़कर करीब तीन लाख हो जाएगी। सीएम ने यह घोषणा भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के दौरान की। उन्होंने कहा कि आवास प्लस में जो लोग शामिल नहीं हैं उन हितग्राहियों को भी योजना में शामिल किया जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना बनाई जाएगी। पूरे प्रदेश में जुलाई-अगस्त में विकास पर्व के दौरान 45 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया गया। आने वाले समय में नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य प्रगति पथ, मालवा विकास पथ, मध्य विकास पथ और बुंदेलखंड विकास पथ जैसी एक्सप्रेस-वे परियोजनाएं मध्यप्रदेश की प्रोफाइल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

प्रदेश में वर्ष 2030 तक लक्ष्य प्राप्ति के ये हैं संकल्प

  •  मप्र की अर्थव्यवस्था का आकार हम 45 लाख करोड़ रुपए तक ले जाएंगे। 
  • एक करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लेकर आएंगे। 
  • प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को हम दोगुना कर देंगे। इसे 2 लाख 80 हजार तक ले जाया जाएगा। 
  • कुल कृषि उत्पादन को बढ़ाकर 10 करोड़ मीट्रिक टन तक ले जाएंगे।
  • प्रदेश की ऊर्जा क्षमता बढ़कर 38 हजार मेगावॉट से अधिक की जाएगी। 
  • प्रदेश में एक लाख किलोमीटर लंबाई की नई सड़कों का जाल बिछेगा। 
  • सभी जिला मुख्यालयों को 4 लेन और नगरीय निकायों को 2 लेन सड़कों से जोड़ेंगे। 
  • प्रदेश के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 
  • मातृ मृत्यु दर को घटाकर 100 प्रति लाख तक और शिशु मृत्यु दर को घटाकर 35 प्रति हजार तक लाया जाएगा। 
  • प्रदेश में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लगभग 25 हजार रिक्त पद भर दिए जाएंगे। 
  • 45 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री- प्राइमरी स्कूल में विकसित करेंगे। 
  • प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक सरकारी कॉलेज होगा।

हमीदिया कॉलेज की बड़ी बिल्डिंग बनेगी, नए संकाय खुलेंगे :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भोपाल की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। वे यहीं पढेÞ हैं। यहां उन्होंने महाविद्यालय के अत्याधुनिक विशाल सर्व सुविधायुक्त भवन बनाने और विद्यार्थियों की आवश्यकता के अनुसार नए संकाय खोलने की घोषणा की।

ऐसा लगता है दोस्तों को दौड़कर गले लगा लें :

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने महाविद्यालय परिसर में आकर अनेक यादें ताजा हो रही हैं। ऐसा लगता है दौड़ कर जाएं और दोस्तों से गले लग जाएं। उन्होंने अहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों...जैसे गीत भी सुनाए। साथ ही सितंबर में बड़े आयोजन की बात भी कही। उन्होंने कॉलेज के प्रथम बैच वर्ष 1946 के विद्यार्थी रहे, सेवानिवृत्त अधिकारी देवी शरण सक्सेना का स्वागत किया।