कंसौल से छेड़छाड़ की होगी जांच, सहायक नोडल अधिकारी को होर्डिंग शाखा से हटाया
ग्वालियर। होर्डिंग्स शाखा के तत्कालीन अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार के कंसौल से छेड़छाड़ वाले मामले में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का पत्र आने पर निगमायुक्त हर्ष सिंह द्वारा जांच कराने की तैयारी है। क्योंकि मामले में आईडी संबंधित के मोबाइल में आने के बाद लीक होने जैसी कई खामियां सामने आई हैं। वहीं इससे पहले शाखा के सहायक नोडल अधिकारी संदीप शर्मा से होर्डिंग की जिम्मेदारी हटा दी गई है। पीपुल्स समाचार ने 28 नवंबर को अपर आयुक्त के कंसोल से छेड़छाड़ कर दी पांच होर्डिंग्स की अनुमति, ईओडब्ल्यू पहुंचे मामला के बाद 29 नवंबर को कंसोल बनने पर मोबाइल में आती है आईडी तो कैसे हुई गड़बड़, उठ रहे सवाल के बाद 07 दिसंबर को बिना अनुमति के होर्डिंग लगाने पर डीएम ने निगमायुक्त को लिखा पत्र शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए थे।
जिसमें बताया गया कि निवर्तमान अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार के कंसौल (आईडी) से छेड़छाड़ कर पांच होर्डिंग की अनुमति देने के मामले में कई पेंच नजर आ रहे हैं। जिसमें कंसौल जनरेट होने पर अधिकारी के मोबाइल में पासवर्ड आते हैं। वहीं गड़बड़ की शिकायत दूसरे के बताने व कंसौल बंद होने के 25 दिन बाद हुई है। जिससे गड़बड़ के लिए तकनीकी ठेकेदारी फर्म या खुद अपर आयुक्त द्वारा अज्ञानता में फारवर्ड करने या पुरानी ठेकेदारी फर्म के लोगों के बिना पोंिस्टग होर्डिंग अधिकारियों का काम करने वालों के द्वारा लाभ देने जैसे कई सवाल उठते हुए नजर आ रहे हैं।
कलेक्टर के पत्र आने के बाद मामले में जांच करवाई जाएगी। इसके पहले सहायक नोडल को केवल होर्डिंग शाखा से हटाया गया है। हर्ष सिंह,निगमायुक्त, ग्वालियर