त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
इंदौर। शहर के होलकर स्टेडियम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी मैच के लिए तैनात किए जा रहे हैं। वहीं होलकर स्टेडियम के अंदर व बाहर के साथ ही अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। शाम को इंदौर पहुंचे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक टीमों को लगाया गया है।
शहर के होलकर स्टेडियम में भारत- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और एडिशनल सीपी (अपराध, मुख्यालय) राजेश हिंगणकर ने शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग के साथ आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को स्टेडियम में पुलिस और प्रशासन ने अंतिम सुरक्षा रिहर्सल भी की।
दो हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
अधिकारियों के मुताबिक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। 2000 से ज्यादा प्रशासनिक अफसरों के साथ पुलिस जवानों को तैनात किया जा रहा है। होलकर स्टेडियम के बाहर और अंदर अधिकारी सुबह से तैनात हो जाएंगे। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मैच में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्लान पहले ही तैयार कर लिया है।