एक दिन और एक जगह होगा 1,100 यूनिट ब्लड कलेक्शन, बनेगा रिकॉर्ड!

एक दिन और एक जगह होगा 1,100 यूनिट ब्लड कलेक्शन, बनेगा रिकॉर्ड!

जबलपुर। रक्तदान महादान के संकल्प को पूरा करने के लिए शहर में एक दिन एक ही जगह 1100 यूनिट ब्लड कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी है। यह आयोजन रविवार को इंडियन कॉफी हाउस (आईसीएच) संस्था के अध्यक्ष ओके राजगोपालन के 75वें जन्मदिन के मौके पर होगा। इसमें रेडक्रॉस सोसायटी के साथ स्वास्थ्य महकमा भी तैयारियों में विशेष रूप से जुटा हुआ है। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी पहुंच रही है। आईसीएच के करीब 500 से अधिक कर्मचारियों ने ब्लड डोनेशन के लिए अपने रजिस्ट्रेशन भी करा लिए हैं। मेगा ब्लड डोनेशन कैंप की तैयारियों को देखने के लिए शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा सहित ब्लड बैंक के प्रभारी तैयारियों को देखने पहुंचे। सीएमएचओ मिश्रा ने बताया कि मेगा कैंप के लिए 10 टीमों के साथ करीब 80 से ज्यादा टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे।

एक साथ लगाए जाएंगे 100 पलंग

दीक्षित ने बताया कि कटंगी स्थित वॉलमार्ट में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होना है। इसके लिए एक साथ 100 पलंग व कलेक्शन के लिए मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व एल्गिन ब्लड बैंक की टीम का सहयोग लिया जा रहा है। शेष व्यवस्थाएं आईसीएच व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा की जा रही है।

3 माह पहले किया था कैंप, वहां से मिला मोटिवेशन

राजगोपालन ने बताया कि सोसायटी के बैनर तले तीन माह पहले भी कैंप किया था, जहां 300 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस आयोजन में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित ने उन्हें मोटीवेट किया। उन्होंने कहा कि जिले में जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता भी है, लिहाजा वे लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं।