दो पक्षों में राजीनामे को लेकर विवाद, मारपीट, पत्थर भी चले

दो पक्षों में राजीनामे को लेकर विवाद, मारपीट, पत्थर भी चले

इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुराने विवाद में राजीनामे को लेकर दो पक्षों के लोग जमा हुए और इनके बीच एक बार फिर से मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर भी चलाए। मामले में पुलिस शनिवार को आरोपियों को अर्धनग्न अवस्था में लेकर घटनास्थल पहुंची। यहां आरोपियों से पुलिस ने चुन-चुनकर उन पत्थरों को बिनवाया, जिन्हें इन्होंने ही एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए फेंका था। पूरी सड़क साफ होने के बाद आरोपियों ने स्थानीय रहवासियों से माफी मांग कर कहा असुविधा के लिए खेद है। आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। टीआई सतीश पटेल के मुताबिक, सभी आरोपियों का पुराना रिकार्ड है।

क्या था मामला- थाना सदर बाजार पुलिस के मुताबिक विवाद शुक्रवार को मेडिकल दुकान के सामने रोड पर हुआ। एक पक्ष के जुबैर पिता ईशाक कुरैशी निवासी जूना रिसाला की रिपोर्ट पर आरोपी अमजद निवासी मराठी मोहल्ला, इम्मा निवासी साउथ गाडराखेड़ी, शानू उर्फ रिजवान, सोहेल निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी और अमजद का भांजा कच्छु निवासी साउथ गाडराखेड़ी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जुबैर ने पुलिस को बताया कि आरोपी अमजद और अन्य सभी स्टार मेडिकल के पास मिले और पुराने केस में समझौता करने की बात करने लगे। मैंने उनसे कहा कि कोर्ट में राजीनामा कर लूंगा। इस पर वे बोले कि तुम थाने से हमारी रिपोर्ट कटवाओ। मैंने मना किया तो मुझे गालियां और ईंट व पत्थर से हमला कर दिया। मुझे पैरों में चोटें आईं है।

आरोप है कि अमजद का भांजा कच्छु इस दौरान हाथ में चाकू लहरा रहा था। मारपीट के बाद आरोपियों ने धमकाया कि आज तो बच गए, किसी दिन जान से खत्म कर देंगे। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से अमजद पिता अब्बास खान निवासी मराठी मोहल्ला की रिपोर्ट पर जुबैर कुरैशी, मोईन, मोहसिन निवासी जूना रिसाला और मशरूप निवासी सांवेर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अमजद ने पुलिस को बताया कि आरोपी जुबैर और अन्य आए और पुराने विवाद को लेकर गालियां दी और पत्थरों से हमला कर दिया। मुझे दाहिने पैर में चोट आई। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है।