कांग्रेस के राज में अंधेरा ही अंधेरा था, सड़कें भी नहीं थीं : सिंधिया

कांग्रेस के राज में अंधेरा ही अंधेरा था, सड़कें भी नहीं थीं : सिंधिया

इंदौर। कांग्रेस के राज में अंधेरा ही अंधेरा था। 2003 के पहले सरकार लापता थी। न कोई बिजली की व्यवस्था थी न लोगों को पानी मिलता था। 2003 में 44 हजार किलोमीटर सड़क थी, जो अब 5 लाख किलोमीटर तक हो गई है। पहले सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क पता नहीं चलता था। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांवेर विधानसभा के पाल काकरिया में भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सिंधिया ने कहा कि आज कांग्रेस जो गारंटी लेकर आई है, वह लोगों को गुमराह करने के लिए लाई है। कांग्रेस 2018 में दी गई गारंटी को ही पूरा नहीं कर पाई थी।

कांग्रेस ने न कर्ज माफ किया था न बेरोजगारों को भत्ता दिया था। सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान विश्व में बढ़ाया है। संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व के 130 देश एक जगह बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करते हैं। जी-20 की अध्यक्षता भारत करता है और इसमें विश्व के बड़े से बड़े नेता शामिल होते हैं। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर थी, आज पांचवें नंबर पर है और आने वाले समय में इसको तीसरे नंबर पर पहुंचाने का संकल्प मोदी ने लिया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए राज्य में भी भाजपा सरकार होना आवश्यक है।

अब कोई बिचौलिया नहीं होता

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में अब कोई बिचौलिया नहीं है। जितनी धनराशि गरीबों के लिए केंद्र से चलकर आती है, पूरी उनके खाते में जमा होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलकर महाकाल लोक का निर्माण किया। प्रदेश ने विकास की रμतार को पकड़ रखा है और इसे हमें रुकने नहीं देना है।